Omaxe Ltd Share Price: शेयर मार्केट (Share Market) में उतार-चढ़ाव तो बना ही रहता है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसका शेयर सिर्फ 5 दिन में 50 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गया है. अगर किसी निवेशक ने 5 दिन पहले इस स्टॉक में पैसा लगाया होता तो उसको 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल गया होता. यह रियल एस्टेट सेक्टर (realty stock) का शेयर है. इस स्टॉक का नाम Omaxe Ltd है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस शेयर में कहां से रैली आ गई है-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 दिन में 54 फीसदी बढ़ा स्टॉक 


पिछले 5 कारोबारी सत्र में इस कंपनी का स्टॉक 53.71 फीसदी यानी 26.45 रुपये बढ़ा है. 54 फीसदी बढ़ने के बाद में अब ये स्टॉक 75.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 67.48 फीसदी बढ़ा है. 


52 हफ्ते का रिकॉर्ड और लो लेवल


इस स्टॉक का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 110.20 रुपये और लो लेवल 42.05 रुपये है. 20 सितंबर को कंपनी का शेयर 75.33 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, इस अवधि में स्टॉक 70 फीसदी बढ़ा है. 


कहां से आई शेयर में रैली?


आपको बता दें शेयर में 26 सितंबर से जोरदार तेजी देखने को मिली है. स्टॉक में तेजी तब आई जब रियल एस्टेट डेवलपर ने 26 सितंबर को कहा कि उसने रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से लुधियाना में 5 एकड़ से अधिक जमीन हासिल की है. बता दें यह जमीन 220 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी.


किस काम में होगा जमीन का इस्तेमाल?


RLDA की जमीन पंजाब के लुधियाना में घुमार मंडी फाउंटेन चौक के पास है. ओमेक्स ने कहा है कि इस लैंड का इस्तेमाल रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल दोनों ही तरह के विकास के लिए किया जाएगा. 


कितना है शेयर का RSI?


ओमेक्स स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 86.1 पर है, जो यह दर्शाता है कि यह अत्यधिक ओवरबॉट क्षेत्र में कारोबार कर रहा है. ओमेक्स के शेयर 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.


जून तिमाही में कैसे रहे रिजल्ट?


चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में, ओमेक्स ने 106.21 रुपये का कंसॉलिडेट नेट लॉस रहा है जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 50.20 करोड़ रुपये था. हालांकि, Q1 में कुल आय 78.46 फीसदी बढ़कर 220.85 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की तिमाही में 123.75 करोड़ रुपये थी.


क्या है कंपनी का कारोबार?


दिल्ली स्थित ओमेक्स (Omaxe) कंपनी उत्तर भारत में लीडिंग रियल एस्टेट डेवलर्स में से एक है. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)