Flight Service in India: देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या रविवार को एक दिन में पांच लाख के आंकड़े को पार कर गई. यह पहली बार जब है भारत में एक दिन में पांच लाख या उससे ज्यादा लोगों ने डोमेस्टिक फ्लाइट से सफर किया है. यह त्योहारों और विवाह समारोह के बीच मजबूत यात्रा मांग को दर्शाता है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागर विमानन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एयरलाइन कंपनियों ने रविवार यानी 17 नवंबर को 3173 उड़ानों का परिचालन किया और 5,05,412 यात्रियों ने इन उड़ानों के जरिये यात्रा की. यह पहला मौका है जब घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या एक ही दिन में पांच लाख के आंकड़े को पार कर गई है.


त्योहारी मांग और शादी-ब्याह की शुरुआत बड़ी वजह


ट्रैवल प्लेटफॉर्म  क्लियरट्रिप के उपाध्यक्ष (हवाई श्रेणी) गौरव पटवारी ने इस पर कहा, "यात्रियों की संख्या बढ़ने की मुख्य वजह त्योहारी मांग और शादी-ब्याह की शुरुआत है. हमें उम्मीद है कि सर्दियों में भी मांग मजबूत बनी रहेगी." 


हालांकि, हाल के दिनों में विभिन्न कारणों से विमानन कंपनियों का समय पर सेवाएं देने (ओटीपी) का रिकॉर्ड प्रभावित हुआ है. इंडिगो का ओटीपी रविवार को 74.2 प्रतिशत रहा. इसके बाद अलायंस एयर का 71 प्रतिशत और अकासा एयर का 67.6 प्रतिशत था. 


हर सप्ताह 25 हजार फ्लाइटें


अन्य विमानन कंपनियों में स्पाइसजेट तथा एयर इंडिया का ओटीपी क्रमशः 66.1 प्रतिशत और 57.1 प्रतिशत रहा. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अक्टूबर में कहा था कि भारतीय विमानन कंपनियां 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले शीतकालीन कार्यक्रम में 124 हवाई अड्डों से हर सप्ताह 25,007 उड़ानें संचालित करेंगी. शीतकालीन कार्यक्रम 27 अक्टूबर, 2024 से शुरू होकर 29 मार्च, 2025 तक जारी रहेगा.