अमेरिका ने यूक्रेन को दी ऐसी अनुमति, भड़क गया रूस बताया अब तनाव कम नहीं होगा
Advertisement
trendingNow12520128

अमेरिका ने यूक्रेन को दी ऐसी अनुमति, भड़क गया रूस बताया अब तनाव कम नहीं होगा

Russia-Ukraine conflict: बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदरूनी हिस्से में लंबी दूरी की मिसाइलें ATACMS इस्तेमाल करने की अनुमति दी. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, इन मिसाइलों का उपयोग रूस के पश्चिमी हिस्से, खासकर कुर्स्क क्षेत्र में किया जा सकता है.

अमेरिका ने यूक्रेन को दी ऐसी अनुमति, भड़क गया रूस बताया अब तनाव कम नहीं होगा

Biden allows Ukraine missile strike: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब निगाहें एक बार फिर दुनिया में चल रहे युद्धों पर हैं. इसी बीच रूस अमेरिका पर भड़क गया है. हुआ यह कि आउटगोइंग अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलें देने की अनुमति की रूस ने निंदा की है. रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इसे एक 'नए और गंभीर तनाव का दौर' बताया है. उन्होंने कहा कि यह अमेरिका की सीधे तौर पर संघर्ष में शामिल होने की नई स्थिति है.

'यह एक गंभीर तनाव की स्थिति'
असल में क्रेमलिन प्रवक्ता पेसकोव ने कहा कि अगर यह निर्णय वाकई में लिया गया है और यूक्रेन को सूचित कर दिया गया है, तो यह एक गंभीर तनाव की स्थिति है. उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में अमेरिका का शामिल होना एक नया और गंभीर घटनाक्रम है. पश्चिमी देशों को इन संकेतों को समझना होगा, और राष्ट्रपति ने इसे सेंट पीटर्सबर्ग में भी बताया है.

मिसाइलें ATACMS इस्तेमाल करने की अनुमति
रविवार को आउटगोइंग राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदरूनी हिस्से में लंबी दूरी की मिसाइलें ATACMS इस्तेमाल करने की अनुमति दी. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, इन मिसाइलों का उपयोग रूस के पश्चिमी हिस्से, खासकर कुर्स्क क्षेत्र में किया जा सकता है, जिससे यूक्रेन अपनी रक्षा कर सके. यह फैसला तब आया है जब जल्द ही राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में पदभार संभालने वाले हैं.

अमेरिका की नीति में बदलाव के संकेत?
राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को अमेरिकी समर्थन देने की लगातार आलोचना की है और युद्ध को समाप्त करने का आह्वान किया है. ट्रंप के आने से पहले बाइडन का यह निर्णय उनके रुख के बिलकुल विपरीत है और इसे अमेरिका की नीति में बदलाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सीधे तौर पर अमेरिका की अनुमति की पुष्टि नहीं की, लेकिन अपने संबोधन में इशारा दिया कि यह निर्णय यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. उन्होंने कहा आज मीडिया में कहा जा रहा है कि हमें हमला करने की अनुमति मिल गई है, लेकिन असल युद्ध में शब्द नहीं, बल्कि मिसाइलें ही बोलेंगी.

Trending news