मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 12.5 प्रतिशत बढ़कर 8,109 करोड़ रुपये हो गया. आलोच्य तिमाही में कंपनी का परिशोधन मार्जिन नौ साल के उच्चतम स्तर पर आ गया जबकि उसके मोबाइल टेलीफोनी कारोबार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसने 7,209 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. आलोच्य तिमाही में कंपनी को परिशोधन कारोबार में 12 डॉलर प्रति बैरल का मार्जिन प्राप्त हुआ, जबकि पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 10.1 डालर प्रति बैरल का सकल रिफाइनिंग मार्जिन अर्जित किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के अनुसार आलोच्य तिमाही में उसकी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने 1.53 करोड़ ग्राहक जोड़े और यह संख्या बढ़कर 13.86 करोड़ हो गई. आलोच्य तिमाही में कंपनी का करोबार 23.9 प्रतिशत बढ़कर 1,01,169 करोड़ रुपये हो गया जो कि गत वर्ष इसी अवधि में 81,651 करोड़ रुपये रहा था.


ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने लगाया रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 1,700 करोड़ रुपए का जुर्माना


कंपनी ने वित्तीय परिणामों की घोषणा शेयर बाजार बंद होने के बाद की. कंपनी का शेयर शुक्रवार (13 अक्टूबर) को 0.48 प्रतिशत बढ़कर 876.7 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी के अनुसार रिलायंस जियो के बेहतर कारोबारी प्रदर्शन का सकारात्मक असर कंपनी के समग्र वित्तीय निष्पादन पर रहा. इसी तरह रिफाइनिंग व पेट्रोकेमिकल्स कारोबार ने भी इस दौरान अच्छा प्रदर्शन किया. सितंबर तिमाही में कंपनी का कर्ज बढ़कर 2,14,145 करोड़ रुपये हो गया जो इसी साल मार्च के आखिर में 1,96,601 करोड़ रुपये था. 


आरआईएल के अध्यक्ष ने कहा, "दुनिया बदल रही है और डिजिटल बन रही है. भारत भी पीछे नहीं रह सकता. देश डिजिटल बनने के लिए तैयार है और वॉयस से डेटा की तरफ बढ़ रहा है और जियो ने अगली पीढ़ी के डेटा कारोबार की नींव रख दी है. जियो सेवाओं को तेजी से अपनाना समाज की अव्यक्त आवश्यकता को दर्शाता है". उन्होंने कहा, "हमें भरोसा है कि जियो भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय ग्राहकों को मजबूत लाभ पहुंचाएगा तथा देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. हमारा ध्यान बुनियादी कनेक्टिविटी सेवा के अलावा बहुस्तरीय डिजिटल सेवाएं मुहैया कराने पर है."