Isha Ambani in Jamnagar:रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी तो 25 साल पूरे हो गए. इस मौके को यादगार बनाने के लिए पूरा अंबानी परिवार जामनगर में इकट्ठा हुआ है.इस मौके पर ईशा अंबानी ने अपने दादा धीरूभाई अंबानी को याद किया और उनके सपने को पूरा करने के लिए अपने पिता मुकेश अंबानी को धन्यवाद दिया.
Trending Photos
Isha Ambani in Jamnagar: रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी तो 25 साल पूरे हो गए. इस मौके को यादगार बनाने के लिए पूरा अंबानी परिवार जामनगर में इकट्ठा हुआ है. इस मौके पर ईशा अंबानी ने अपने दादा धीरूभाई अंबानी को याद किया और उनके सपने को पूरा करने के लिए अपने पिता मुकेश अंबानी को धन्यवाद दिया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी-पीरामल ने जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने रिफाइनरी के कर्मचारियों और उनके परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि इस रिफाइनरी की परिकल्पना रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी ने की थी, जिसे पूरा उनके पिता मुकेश अंबानी ने किया. उन्होंने कहा कि आज जामनगर को देखकर उनके दादाजी बेहद खुश हो रहे होंगे.
उन्होंने कहा कि जामनगर में उन्हें अपने दादाजी की मौजूदगी महसूस हो रही है. जामनगर रिफाइनरी उनका सपना था, एक ऐसा सपना जो उनके दिल में बसता था. उन्हें आज जामनगर को देखकर गर्व महसूर हो रहा होगा. उन्हें गर्व हो रहा होगा कि आज जामनगर क्या बन गया. उन्होंने कहा कि उनके दादा के सपने को पूरा करने के लिए उनके पिता मुकेश अंबानी के कोई कसर नहीं छोड़ी.
ईशा अंबानी ने आगे कहा कि 'मैंने देखा है कि कैसे उनके पिता मुकेश अंबानी अपने पिता के सपने अटूट समर्पण के साथ साकार करते हैं. उनके लिए पिता के लिए अपने कर्तव्य से बढ़कर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके पिता एक बेटे, एक पिता और एक इंसान के रूप में प्रेरणा है. उन्होंने ये करके दिखाया है कि जब आप एकता, जुनून और उद्देश्य के साथ बढ़ते हैं तो कुछ भी असंभव नहीं है. ईशा अंबानी ने कहा कि जामनगर स्वर्ग है, जहां आकर उन्हें खुशी मिलती है. उसे अपना घर कहते हुए बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं. बता दें कि साल1999 में रिलायंस ने जामनगर रिफाइनरी का काम शुरू किया था.