नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नये प्लान की घोषणा शुक्रवार (22 दिसंबर) की. कंपनी का कहना है कि वह यह पेशकश ‘हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान’ के तहत कर रही है. इसके तहत एक प्लान 199 रुपये का है जिसमें उसके प्राइम ग्राहक को 28 दिन तक हर दिन 1.2 जीबी 4जी डेटा मिलेगा. वहीं 299 रुपये के प्लान में जियो के प्राइम ग्राहकों को हर दिन 2जीबी 4जी डेटा मिलेगा. इसकी वैधता भी 28 दिन है. इन प्लान में उसके ग्राहकों के लिए जियो के सभी एप, वॉयस कॉल व एसएमएस नि:शुल्क रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां जारी बयान में कंपनी ने कहा है कि ये अपनी तरह के पहले मासिक प्लान हैं जिनमें वह अधिक डेटा लाभ दे रही है. रिलायंस जियो के अन्य प्लान 399 रुपये, 459 रुपये, 499 रुपये व 509 रुपये शुल्क वाले हैं जिनकी वैधता अवधि व डेटा लाभ भिन्न है.