Reliance Power Share Price: शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने वाले निवेशक कई ऐसे शेयरों में पैसा लगाते हैं जो उनको मालामाल कर देते हैं. वहीं, कई शेयर ऐसे भी होते हैं जो उनको कंगाल कर देते हैं. देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस ग्रुप (Reliance Share Price) का एक ऐसा ही शेयर है, जिसने निवेशकों को भारी नुकसान कराया है. इस स्टॉक की कीमत 255 रुपये से फिसलकर के 13 रुपये के लेवल पर आ गई है. इस शेयर ने निवेशकों का पैसा डुबा दिया है. रिलायंस के इस स्टॉक का नाम Reliance Power Ltd है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज लगा है 10 फीसदी का अपर सर्किट
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. आज यानी सोमवार को भी कारोबार के दौरान इस स्टॉक में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है, जिसके बाद में ये शेयर 15 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, शुक्रवार को इस कंपनी का स्टॉक 13.90 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. 


कंपनी के साथ हुई थी ये डील
आपको बता दें रिलायंस ग्रुप की एक खास डील की वजह से कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. हर्टी प्राइवेट लिमिटेड 14.59 रुपये के लेवल पर 22456185 शेयर खरीदे और 14.63 रुपये के लेवल पर इन शेयरों पर बेच दिए हैं. 


5 दिन में 18 फीसदी बढ़ा स्टॉक
आपको बता दें पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर में 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. इसके अलावा पिछले एक महीने में स्टॉक 34.48 फीसदी चढ़ गया था. 


93.51 फीसदी टूट चुका है स्टॉक
15 फरवरी 2008 को कंपनी के शेयर का भाव 224 रुपये के लेवल पर था और आज इस कंपनी का स्टॉक 15 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है तो इस हिसाब से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 93.51 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)