Indian Railways: 10 दिन में घूमें पूरा दक्षिण भारत, रेलवे लेकर आया है ये खास ऑफर, किराया भी बजट में
Advertisement
trendingNow12501618

Indian Railways: 10 दिन में घूमें पूरा दक्षिण भारत, रेलवे लेकर आया है ये खास ऑफर, किराया भी बजट में

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे ने दक्षिण भारत के मशहूर तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए एक खास पैकेज तैयार किया है. IRCTC ने ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ टूर पैकेज पेश किया है.

Indian Railways: 10 दिन में घूमें पूरा दक्षिण भारत, रेलवे लेकर आया है ये खास ऑफर, किराया भी बजट में

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे ने दक्षिण भारत के मशहूर तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए एक खास पैकेज तैयार किया है. IRCTC ने ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ टूर पैकेज पेश किया है. इस पैकेज में यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिये तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम जैसे तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है. यह पैकेज 9 रात और 10 दिनों का होगा, जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा का मौका मिलेगा.

यात्रा की शुरुआत 16 दिसंबर से

यात्रा की शुरुआत 16 दिसंबर, 2024 को इंदौर से होगी. यात्री इस ट्रेन को इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर जैसे स्टेशनों से बोर्डिंग या डिबोर्डिंग कर सकते हैं. यात्रियों के लिए तीन श्रेणियों - इकोनॉमी (स्लीपर), स्टैंडर्ड (3AC), और कम्फर्ट (2AC) - में सीटें उपलब्ध हैं. जिनका किराया क्रमशः ₹18,000, ₹29,500 और ₹39,000 तय किया गया है. इसमें 33% की रियायत भी शामिल है जो भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत दी जा रही है.

यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने-पीने की कोई टेंशन नहीं

यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने-पीने की कोई टेंशन नहीं होगी. आईआरसीटीसी की ओर से ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सभी की व्यवस्था की गई है. इस टूर पैकेज में तिरुपति बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर, रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरै में मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल और गांधी मंडपम और तिरुवनंतपुरम में पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन शामिल हैं.

सबसे पहले 18 दिसंबर को तिरुपति

ट्रेन के समय और ठहराव के अनुसार यात्रा में सबसे पहले 18 दिसंबर को तिरुपति है. जहां यात्रियों को तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन का अवसर मिलेगा. इसके बाद अगले दिन पद्मावती मंदिर का दौरा होगा और फिर ट्रेन मदुरै के लिए रवाना होगी. मदुरै में मीनाक्षी मंदिर के दर्शन के बाद यात्रियों को कन्याकुमारी ले जाया जाएगा, जहां वे विवेकानंद रॉक मेमोरियल और अन्य प्रमुख स्थानों का भ्रमण करेंगे.

कन्याकुमारी से अगले पड़ाव पर यात्री त्रिवेंद्रम पहुंचेंगे

कन्याकुमारी से अगले पड़ाव पर यात्री त्रिवेंद्रम पहुंचेंगे. जहां पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन होंगे. इस यात्रा के दौरान प्रत्येक दिन यात्री दक्षिण भारत के धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे. सभी प्रमुख स्थलों पर रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी होगी.

यात्रा की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर ऑनलाइन उपलब्ध

इस यात्रा की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर ऑनलाइन उपलब्ध है. इच्छुक यात्री IRCTC के टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर और रीजनल ऑफिसेज के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं.

Trending news