नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल (reliance Retail) ने ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी अर्बन लैडर (Urban Ladder) की 96 फीसदी हिस्सेदारी का 182.12 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार देर रात शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. सूचना में कहा गया है, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (RRVL) ने अर्बन लैडर होम डेकोर सॉल्यूशंस प्राइवेट लि. के इक्विटी शेयरों का 182.12 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है. इसके निवेश के जरिए उसने अर्बन लैडर की 96 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय समूह अपनी नई कंपनी का विस्तार कर रहा है, जो कि वॉलमार्ट इंक के फ्लिपकार्ट और Amazon.com इंक की भारतीय शाखा के वर्चस्व वाले स्थान पर किराने, परिधान और इलेक्ट्रॉनिक्स की ऑनलाइन डिलीवरी के लिए रिलायंस के पड़ोस के स्टोर्स को जोड़ता है.


शेष हिस्सेदारी खरीदने का विकल्प
कंपनी ने कहा, इस निवेश के जरिए समूह की डिजिटल और ई-कॉमर्स पहल को प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों की पेशकश बढ़ेगी. आरआरवीएल के पास अर्बन लैडर की शेष हिस्सेदारी खरीदने का भी विकल्प होगा, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी 100 फीसदी इक्विटी शेयर पूंजी हो जाएगी. इसके अलावा आरआरवीएल ने कंपनी में 75 करोड़ रुपये का और निवेश करने का प्रस्ताव किया है.


ऑनलाइन के अलावा हैं स्टोर्स
कंपनी ने कहा कि यह निवेश दिसंबर, 2023 तक पूरा हो जाएगा. अर्बन लैडर का भारत में गठन 17 फरवरी, 2012 को हुआ था. ऑनलाइन के अलावा कंपनी की उपस्थिति खुदरा स्टोर कारोबार में है. कंपनी देश के विभिन्न शहरों में खुदरा स्टोरों की श्रृंखला का परिचालन करती है. वित्त वर्ष 2018-19 अर्बन लैडर का कारोबार 434 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 49.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.


अर्बन लैडर का ऑडिटेड टर्नओवर वित्त वर्ष 2019, वित्त वर्ष 2018 और वित्त वर्ष 2017 में क्रमश: 434 करोड़ रुपये, 151.22 करोड़ रुपये और 50.61 करोड़ रुपये, और नेट प्रॉफिट (लॉस) 49.41 करोड़ रुपये, 118.66 करोड़ रुपये और 457.97 करोड़ रुपये रहा.


यह भी पढ़ेंः छठ पर घर जाने का है प्लान, इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें, जल्दी कर लें बुकिंग


ये भी देखें---