अगर आपने भी इस साल बिहार या फिर पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ पूजा (Chatth Puja) के अवसर पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिर रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं, जिनमें अबकी बार काफी सीटें खाली हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः अगर आपने भी इस साल बिहार या फिर पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ पूजा (Chatth Puja) के अवसर पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिर रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं, जिनमें अबकी बार काफी सीटें खाली हैं. बता दें कोरोना के बाद से लगातार रेलवे कई तरह की स्पेशल ट्रेनों (Festival special Trains) का संचालन कर रहा है. इसके अलावा त्योहार के समय पर भीड़ बढ़ने पर भी रेलवे ने कई ट्रेनें चलाई हैं.
इन ट्रेनों का हो रहा है संचालन
रेलवे फिलहाल पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इन ट्रेनों के नाम हैं 04121/04122 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस, 04498/04497 दिल्ली जं-दरभंगा-दिल्ली जं स्पेशल एक्सप्रेस, 04496/04495 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल, 04494/04493 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस और 04492/04491 नई दिल्ली-इस्लामपुर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस.
अब हम आपको बारी बारी से इन ट्रेनों के स्टॉपेज और चलने की तिथि के बारे में बताने जा रहे हैं.
04492/04491 नई दिल्ली-इस्लामपुर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस.
ये स्पेशल एक्सप्रेस 22.11.2020 तारीख को प्रयागराज से रात्रि 11.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04122 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस 23.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
ये स्पेशल एक्सप्रेस मार्ग में फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, टूण्डला और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
04498/04497 दिल्ली जं-दरभंगा-दिल्ली जं स्पेशल एक्सप्रेस
ये स्पेशल ट्रेन 17.11.2020 तारीख को दिल्ली जंक्शन से रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.15 दरभंगा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04497 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल दिनांक 18.11.2020 को दरभंगा रात्रि 09.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.05 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ,गोंडा, गोरखपुर, पनीहावा, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी.
04496/04495 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल
ये स्पेशल ट्रेन 17.11.2020 तारीख को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 04.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में 04495 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 18.11.20 को भागलपुर से दोपहर 01.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
ट्रेन अलीगढ़, टूण्डला, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, विंध्यांचल, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, दिलदारनगर, बक्सर, डूमरांन, बिहिया, आरा, बिहटा, दानापुर, पटना, राजेन्द्र नगर, क्यिूल, जमालपुर और सुलतानगंज स्टेशनों पर रुकेगी.
04494/04493 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस
ये स्पेशल ट्रेन 17.11.2020 तारीख को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 05.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06.15 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 04493 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 18.11.2020 को सहरसा से रात्रि 09.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर जं, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जं0, बरौनी, खगडिया और एस. बखत्यिारपुर स्टोशनों पर रुकेगी.
04492/04491 नई दिल्ली-इस्लामपुर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस.
ये स्पेशल ट्रेन 17.11.2020 को नई दिल्ली से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.45 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी. वापसी में 04491 इस्लामपुर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 18.11.2020 को इस्लामपुर से दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
यह गाड़ी अलीगढ़, टूण्डला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, विंध्यांचल, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय जं0, जमनिया, दिलदारनगर, गहमर, बक्सर, डूमरांन, बिहिया, आरा, बिहटा, दानापुर, फुलवारी शरीफ, पटना, राजेन्द्र नगर, पटना साहिब, फतुहा, दानीवान बाजार, हिलसा तथा एकनगर सराय स्टेशनों पर रुकेगी.
यह भी पढ़ेंः शादियों के सीजन में फिर महंगा होगा Gold, जानिए क्या रह सकता है भाव
ये भी देखें---