RBI का चला डंडा, इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द
RBI Update: भारतीय रिजर्व बैंक ने अब एक बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इस बैंक का नाम लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक है. बैंक के पास पर्याप्त पूंजी न होने के कारण और कमाई की संभावनाएं न बचने के बाद आरबीआई की ओर से ये कदम उठाया गया है. आइए जानते हैं इसको लेकर अपडेट...
RBI News: देश में करोड़ों लोगों के बैंक अकाउंट है. बैंक में लोग अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित रखते हैं लेकिन कई बार बड़े-बड़े बैंकों को भी बंद होते हुए देखा गया है. इस बीच एक बैंक को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है और आरबीआई ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से समय-समय पर कई फैसले लिए जाते रहे हैं. इसके साथ ही पहले आरबीआई की ओर से कई बैंकों का लाइसेंस भी रद्द किया जा चुका है. अब आरबीआई की ओर से एक बार फिर से एक बैंक का लाइसेंस रद्द किया गया है. दरअसल, आरबीआई की ओर से ये कदम तब उठाया गया है, जब बैंक के पास कमाई की संभावनाएं खत्म हो गई हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इसका कारण बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है और कमाई की संभावनाएं नहीं बची है. रिजर्व बैंक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सहकारिता आयुक्त और पंजीयक से भी बैंक को बंद करने और सहकारी बैंक के लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है.
लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक
परिसमापन पर प्रत्येक जमाकर्ता जमा बीमा के तहत जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से पांच लाख रुपये की मौद्रिक सीमा तक अपनी जमा राशि प्राप्त करने का हकदार होगा. रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 99.53 प्रतिशत जमाकर्ता, डीआईसीजीसी से अपनी जमा राशि की पूरी राशि प्राप्त करने के हकदार हैं.
लाइसेंस रद्द
केंद्रीय बैंक ने लाइसेंस रद्द करने के पीछे कारण बताते हुए कहा कि लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं बची है. लाइसेंस रद्द करने के परिणामस्वरूप, बैंक को बैंक का कामकाज करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसमें अन्य चीजों के अलावा, तत्काल प्रभाव से जमा स्वीकार करना और जमा का पुनर्भुगतान शामिल है. (इनपुट: भाषा)