Home Loan EMI Calculator: रिजर्व बैंक ने मौद्रिक समीक्षा नीति (RBI Monetary Policy) के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. RBI के ऐलान के बाद आम जनता को बड़ा झटका लगा है. आरबीआई ने एक बार फिर से रेपो रेट की ब्याज दरों (Repo Rates Hike) में इजाफा कर दिया है यानी अब आपकी EMI में फिर से इजाफा हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि अब नए साल से आपकी ईएमआई (EMI) में कितना इजाफा हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक 5 बार बढ़ चुके हैं रेपो रेट्स
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट्स में 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. इससे पहले भी आरबीआई 5 बार रेपो रेट्स में इजाफा कर चुकी है. 8 महीनों में आरबीआई ने रेपो रेट्स को 4 फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया है यानी पूरे 2.25 फीसदी का इजाफा अब तक हो चुका है. 


6660 रुपये बढ़ जाएगी EMI
उदाहरण के लिए - अगर आपने एसबीआई से 25 लाख रुपये का होम लोन 20 सालों के लिए ले रखा है तो 8.40 फीसदी ब्याज के हिसाब से अभी आपको 21,538 रुपये EMI देनी पड़ रही है. फिलहाल आज रेपो रेट्स में 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा होने के बाद में आपके ब्याज की दर बढ़कर 8.75 फीसदी हो जाएगा और आपकी ईएमआई भी 21,538 से बढ़कर 22,093 रुपये हो जाएगी. यानी आपकी ईएमआई पूरे 555 रुपये बढ़ जाएगी और सालाना आपको 6660 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. 


40 लाख लोन लेने पर 10,656 रुपये बढ़ेगी EMI
इसके अलावा अगर आपने 40 लाख रुपये का होम लोन 20 सालों के लिए ले रखा है तो इस पर आज से आपको 8.75 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा. पहले 8.40 फीसदी की दर से आपको 34,460 रुपये ईएमआई चुकानी होती थी. वहीं, आज से आपको 35,348 रुपये ईएमआई देनी होगी यानी आपकी सालाना ईएमआई 10,656 रुपये बढ़ जाएगी. 


सरकारी और प्राइवेट कंपनियां बढ़ाएंगी रेट्स
आरबीआई की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद में प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के बैंक और फाइनेंस कंपनियां ब्याज दरों में इजाफा कर देंगी. इससे आपकी ईएमआई में भी इजाफा होगा. होम लोन पर मौजूदा ब्याज दरों में 0.35 फीसदी का इजाफा हो जाएगा. बता दें रेपो रेट लिंक्ड होम लोन पर ब्याज दरें में बढ़ोतरी हो जाएगी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं