Retail Inflation:चुनाव से पहले महंगाई पर गुडन्यूज आई, फरवरी में खुदरा महंगाई गिरकर 5.09%
Retail Inflation in February 2024: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार के लिए एक और राहत भरी खबर आ गई है. महंगाई के मोर्चे पर लगातार विपक्ष के निशाने पर रहने वाली सरकार से लिए राहत भरी खबर है. खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है. फरवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.09 फीसदी रह गई है. ये जनवरी में 5.10 फीसदी थी.
Retail Inflation: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार के लिए एक और राहत भरी खबर आ गई है. महंगाई के मोर्चे पर लगातार विपक्ष के निशाने पर रहने वाली सरकार से लिए राहत भरी खबर है. खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है. फरवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.09 फीसदी रह गई है. ये जनवरी में 5.10 फीसदी थी. सांख्यिकी और कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में रिटेल इन्फ्लेशन 5.09 फीसदी रहा.
महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर
खुदरा महंगाई दर जहां 5.09 फीसदी रहा तो वहीं औद्योगिक उत्पादन (IIP) 3.8% पर रहा. जानकारों ने भी फरवरी में महंगाई की दर में नरमी के संकेत दिए थे, जिसके अनुरूप ही आंकड़ें भी आए हैं. खुदरा महंगाई की दर इस बार भी आरबीआई के टॉलरेंस बैंड के भीतर बनी हुई है. आरबीआई ने खुदरा महंगाई दर के लिए 2 से 6% का टॉलरेंस बैंड तय किया हुआ है. फरवरी में खुदरा महंगाई दर 5.09% रही. फरवरी में CPI 5.10% से घटकर 5.09% (MoM) पर पहुंच गया. CPI कोर महंगाई दर 3.6% से घटकर 3.3% (MoM) रहा.
वहीं खाद्य महंगाई दर 8.30% से बढ़कर 8.66% (MoM) और ग्रामीण महंगाई दर बिना बदलाव के 5.34% पर बरकरार (MoM) रहा है. इसी तरह से शहरी महंगाई दर 4.92% से घटकर 4.78 % (MoM) पर पहुंच गया. कपड़े, जूते-चप्पल महंगाई दर 3.37% से घटकर 3.14% (MoM), सब्जियों की महंगाई दर 27.03% से बढ़कर 30.25% (MoM), हाउसिंग महंगाई दर 3.20% से घटकर 2.88% (MoM) ,दालों की महंगाई दर 19.54% से घटकर 18.90% (MoM), बिजली, ईंधन महंगाई दर -0.60% से घटकर -0.77% (MoM)पर पहुंच गया.
जनवरी में IIP (इंडस्ट्रियल ग्रोथ) 3.8% रहा. जनवरी IIP ग्रोथ 5.8% से घटकर 3.8% (YoY) पर पहुंच गया तो वहीं माइनिंग ग्रोथ 9% से घटकर 5.9% (YoY), मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 4.5% से घटकर 3.2% (YoY), इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 12.7% से घटकर 5.6% (YoY), प्राइमरी गुड्स आउटपुट ग्रोथ 9.8% से घटकर 2.9% (YoY), कैपिटल गुड्स ग्रोथ 10.5% से घटकर 4.1% (YoY), इंटरमीडिएट गुड्स आउटपुट ग्रोथ 1.4% से बढ़कर 4.8% (YoY), इंफ्रा गुड्स आउटपुट ग्रोथ 11.3% से घटकर 4.6% (YoY), कंज्यूमर ड्यूरेबल आउटपुट ग्रोथ -8.2% से बढ़कर 10.9% (YoY), कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल आउटपुट ग्रोथ 6.5% से घटकर -0.3% (YoY) और अप्रैल-जनवरी में IIP 5.5% से बढ़कर 5.9% (YoY) रहा.