JIO फोन पर रिलायंस लाई जबर्दस्त ऑफर, जानें कितने पैसे बचेंगे
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की गुरुवार को हुई AGM में जियो फोन व ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं हुईं.
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की गुरुवार को हुई AGM में जियो फोन व ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं हुईं. कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने जियो फोन-2 की लांचिंग की तारीख का ऐलान किया. जियो फोन-2 की बिक्री 15 अगस्त से शुरू होगी. इसमें जिन उपभोक्ताओं के पास जियो फोन नहीं है उन्हें नया जियो फोन मात्र 501 रुपए और पुराना फीचर फोन देकर मिल जाएगा. जियो फोन 2 की कीमत 2999 रुपए होगी.
फीचर फोन है पहले लाॅॅॅन्च जियो फोन
जियो फोन बीते साल लॉन्च हुआ था. यह फीचर फोन है. वहीं जियो फोन 2 एडवांस फीचर वाला फोन है. इस पर सबसे लोकप्रिय ऐप फेसबुक, व्हाट्सऐप और यूट्यूब भी चलेगा. यही इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है. जिन मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के पास जियो फोन नहीं है वे इसे अभी खरीद सकते हैं. यह फोन 1500 रुपए में उपलब्ध है.
जियो फोन-2 की विशेषताएं
इस जियो फोन पर फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब मिलेंगे.
इस फोन में एफएम, वाई फाई, जीपीएस की सुविधा मिलेगी.
फोन में 512 एमबी की रैम होगी. इंटरनल मेमोरी 4 जीबी होगी.
फोन की मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
फोन में डुअल सिम की सुविधा होगी. लाउड मेनो स्पीकर होगा.
इसकी बैटरी 2000 एमएएच की होगी.
2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा.