Mukesh ambani News

alt
May 3,2023, 12:59 PM IST
alt
Apr 4,2023, 17:30 PM IST
alt
Radhika Merchant Mini Bag at NMACC: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के अलावा अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में अंबानी परिवार ने कल्चरल सेंटर लॉन्च (NMACC) किया. इस इवेंट में राधिका मंगेतर अनंत अंबानी के साथ आईं और पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए. इस खास मौके पर राधिका ब्लैक और सिल्वर कलर के कॉम्बिनेशन की साड़ी पहने हुई थीं. इसके साथ ही हाथ में छोटा सा पर्स पकड़े हुए नजर आईं. इस इवेंट में जैसे ही कैमरे में राधिका का क्रेडिट कार्ड के साइज का मिनी बैग कैद हुआ तो उसके साइज के अलावा बैग की कीमत लोगों का ध्यान खींच रही है.
Apr 4,2023, 13:37 PM IST
Read More

Trending news