कैब-ऑटो ड्राइवर्स के लिए 5 लाख का एक्सीडेंट बीमा, 10 लाख का मुफ्त इलाज, तेलंगाना सरकार ने दिया तोहफा
तेलंगाना सरकार के कैब ड्राइवर्स, ऑटो चालकों, फूड डिलीवरी ब्वॉय जैसे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 5 लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा का तोहफा दिया है।
नई दिल्ली: तेलंगाना सरकार ने राज्य के ऑटो-कैब ड्राइवर्स, फूड डिलीवरी ब्वॉय को बड़ा तोहफा दिया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कैब ड्राइवर्स, ऑटो चालकों, फूड डिलीवरी वर्कर्स के लिए 5 लाख रुपये के एक्सीडेंट इंश्योरेंस देने की घोषणा की है। 5 लाख के दुर्घटना बीमा के अलावा 10 लाख रुपय का तक मुफ्त इलाज का तोहफा भी मिला है। तेलंगाना सरकार के इस फैसले से उन असंगठिक क्षेत्र के श्रमिकों को सुरक्षा मिलेगी, जो अपना अधिकांश वक्त सड़कों पर बिताते हैं।
सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा है कि तेलंगाना सरकार फूड डिलीवरी वर्कर्स, कैब और ऑटो चलाने वाले गिग वर्कर्स को बीमा की सुरक्षा दे रही है। राजीव आरोग्यश्री योजना के तहत तेलंगाना के गिग वर्कर्स को 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने गिग वर्कर्स को काम में आने वाली परेशानियों पर बैठक की। उन्होंने कैब और ऑटो चालकों को 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से इस बीमा कवर के लिए आवेदन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने की दिशा में काम कर रही है। सरकार के इन फैसले से डिलीवरी ब्वॉय, कैब ड्राइवर्स, ऑटो चालकों को बीमा सुरक्षा मिल सकेगी।