Home Loan को लेकर हो जाएं सावधान! इस बैंक के फंस गए करोड़ों रुपये, लोगों ने नहीं चुकाए
Banking: इस बीच सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून से खुलासा हुआ है कि वित्त वर्ष 2018-19 से 2022-23 के बीच भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के 1,13,603 खाताधारकों के तय समय पर मासिक किस्त (EMI) का भुगतान नहीं करने से उन्हें दिया गया 7,655 करोड़ रुपये का होम लोन फंसा है.
SBI: घर खरीदना हर किसी का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए काफी बड़ी अमाउंट भी चाहिए होती है. जिन लोगों के पास एक साथ में घर खरीदने के पैसे नहीं होते वो लोग लोन का सहारा भी लेते हैं. बैंक से होम लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान है. हालांकि ऐसा भी बहुत बार देखने को मिला है कि बैंक होम लोन दे तो देती है लेकिन फिर लोन लेने वाला शख्स लोन चुकाने में असमर्थ हो जाता है.
होम लोन
इस बीच सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून से खुलासा हुआ है कि वित्त वर्ष 2018-19 से 2022-23 के बीच भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के 1,13,603 खाताधारकों के तय समय पर मासिक किस्त (EMI) का भुगतान नहीं करने से उन्हें दिया गया 7,655 करोड़ रुपये का होम लोन फंसा है. इस अवधि के दौरान देश के सबसे बड़े बैंक ने ऐसे 45,168 खाताधारकों के 2,178 करोड़ रुपये के फंसे होम लोन को बट्टे खाते में डाला है.
इतने रुपये फंसे
नीमच के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि एसबीआई ने उन्हें ये आंकड़े आरटीआई कानून के तहत मुहैया कराए हैं. उन्होंने इन आंकड़ों के हवाले से बताया कि एसबीआई ने वर्ष 2018-19 में 237 करोड़ रुपये, 2019-20 में 192 करोड़ रुपये, 2020-21 में 410 करोड़ रुपये, 2021-22 में 642 करोड़ रुपये और 2022-23 में 697 करोड़ रुपये के फंसे होम लोन को बट्टे खाते में डाला.
बैंक की कवायद रहती है जारी
जानकारों ने बताया कि किसी बैंक के जरिए फंसे लोन को बट्टे खाते में डालने के बावजूद कर्जदार पुनर्भुगतान के लिए उत्तरदायी बना रहता है और बट्टे खाते में डाली गई राशि वसूलने के लिए बैंक की कवायद जारी रहती है.
जरूर पढ़ें:
सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर | NSE ने निवेशकों को चेताया, यहां निवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही निकाल लें पैसा |