Indian Railways Shares: लगातार 3 ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के बाद आज रेलवे के स्टॉक्स फिर से चढ़ गए हैं. RVNL और IRFC के शेयरों में फिर से अपर सर्किट लग गया है. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL Share Price) के शेयर आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 11 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं. RVNL को मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत 1 वितरण कंपी से करीब 106.37 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खबर के मिलते ही RVNL का शेयर सरपट दौड़ गया. बीएसई पर आरवीएनएल के शेयर 11.55 फीसदी चढ़कर 256.35 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. आज RVNL के 51.57 लाख शेयरों  में कारोबार हो रहा है. 


52 हफ्ते का रिकॉर्ड और लो लेवल


RVNL का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 345.50 रुपये है. वहीं 52 हफ्ते का लो लेवल 56.05 रुपये है. अगर पिछले 5 दिनों का चार्ट देखेंगे तो इस स्टॉक में 13.93 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पिछले कुछ दिनों में आई गिरावट को शेयर ने एक दिन में ही रिकवर कर लिया है. 


दोपहर में आई हल्की मुनाफावसूली


BSE पर RVNL का मार्केट कैप बढ़कर 51.67 करोड़ रुपये हो गया. फिलहाल बाद में, रेलवे सेक्टर के शेयर में कुछ मुनाफावसूली देखी गई और दोपहर के सत्र में यह शेयर 7.40% बढ़कर 246.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था. टेक्निकल बात करें तो RVNL का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 40.4 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. 


IRFC के शेयर 12% से ज्यादा बढ़े


IRFC शेयरों की बात की जाए तो इसमें भी तेजी जारी है. आईआरएफसी के शेयर्स आज 11.92 फीसदी की तेजी के साथ 148.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार के दौरान IRFC का स्टॉक 152 रुपये के लेवल तक बढ़ गया था. इस स्टॉक का 52 ङप्ते का रिकॉर्ड लेवल 192.80 रुपये और लो लेवल 25.40 रुपये है. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)