Salary Hike: अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है और यकीनन आप इस खबर को पढ़कर खुश हो जाएंगे. जी हां, साल 2022 का इंक्रीमेंट सायकल पूरा हो चुका है और नौकरी करने वाले हर शख्‍स को अब 2023 में म‍िलने वाली वेतन वृद्ध‍ि का इंतजार है. अब खबर आई है क‍ि देश में कंपनियां साल 2023 में 10 प्रतिशत तक वेतन बढ़ा (Salary Incriment) सकती हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनियां थोड़े मुश्‍क‍िल दौर से जूझ रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नियोक्ताओं ने सैलरी इंक्रीमेंट का बजट बढ़ाया
ग्‍लोबल कंसलटेंट, ब्रोकिंग और सॉल्‍यूशन सर्व‍िस देने मुहैया कराने वाली कंपनी विलिस टावर्स वाटसन की रिपोर्ट में पाया गया कि भारत में कंपनियां 2022-23 के दौरान 10 प्रतिशत वेतन बढ़ाने के लिए व्यवस्था कर रही हैं. पिछले साल में वास्तविक वेतन वृद्धि 9.5 प्रतिशत थी. रिपोर्ट के अनुसार भारत में आधे से अधिक (58 प्रतिशत) नियोक्ताओं ने पिछले साल की तुलना में चालू वित्त वर्ष के लिए अधिक वेतन वृद्धि का बजट रखा है.


25 प्रत‍िशत ने बजट में बदलाव नहीं क‍िया
एक चौथाई (24.4 प्रतिशत) ने बजट में कोई बदलाव नहीं किया. रिपोर्ट में कहा गया कि 2021-22 की तुलना में केवल 5.4 प्रतिशत ने बजट कम किया है. रिपोर्ट के मुताबिक एशिया प्रशांत (APAC) क्षेत्र में सबसे अधिक वेतन वृद्धि भारत में होगी. अगले साल चीन में छह प्रत‍िशत, हांगकांग और सिंगापुर में चार प्रत‍िशत वेतन बढ़ेगा. रिपोर्ट अप्रैल और मई 2022 में 168 देशों में किए गए सर्वे पर बेस्‍ड है. भारत में 590 कंपनियों से बात की गई.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर