नई दिल्ली: SBI Online FD Fraud: जैसे जैसे दुनिया डिजिटल हो रही है, कई काम बेहद आसान हो गए हैं, आप घर बैठे बैंक का ज्यादातर काम निपटा सकते हैं, लेकिन डिजिटल होती जिंदगी ने परेशानियां भी बढ़ाई हैं. ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड आज की सबसे कड़वी सच्चाई है. तमाम सिक्योरिटी फीचर्स और अलर्टनेस के बावजूद बैंकिंग फ्रॉड थमा नहीं है. 


SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने लाखों ग्राहकों और आम लोगों को अलर्ट जारी किया है. SBI ने बताया है कि साइबर क्रिमिनल्स ने ग्राहकों के अकाउंट में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट खोल लिया है. SBI ने कहा है कि हम अपने ग्राहकों से अपील करते हैं कि वो अपनी बैंकिंग डिटेल्स किसी के साथ भी शेयर न करें. 


 ये भी पढ़ें- Public Provident Fund: PPF में 1000 रुपये हर महीने का निवेश हो जाएगा 26 लाख! जानिए क्या है तरीका


आपके FD पर साइबर चोरों की नजर


SBI ने कहा कि ऐसी किसी कॉल पर सतर्क रहें जिसमें वो खुद को SBI का बताकर आपसे पर्नसल डिटेल्स जैसे पासवर्ड, OTP, कार्ड नंबर वगैरह मांगते हैं, क्योंकि SBI कभी भी अपने ग्राहकों से ये जानकारियां नहीं मांगता है. SBI ने इस नए तरह के फ्रॉड की जानकारी अपने ग्राहकों को twitter के जरिए दी है, जिसमें साइबर चोर लोगों के ऑनलाइन FD अकाउंट से पैसे गायब कर रहे हैं. 


भूलकर भी न करें ये गलती: SBI 


SBI का कहना है कि ऐसी ढेरों शिकायतें मिली हैं जिसमें साइबर क्रिमिनल्स ने कस्टमर्स के अकाउंट में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट बना लिए हैं. सबसे पहले ये साइबर चोर ग्राहकों का FD अकाउंट बनाते हैं, जिसमें वो ग्राहक के नेट बैंकिंग डिटेल्स का इस्तेमाल करते हैं, और कुछ अमाउंट ट्रांसफर करते हैं, वो ग्राहक को SBI का अधिकारी बनकर फोन करते हैं और OTP मांगते हैं, जब OTP उन्हें मिल जाता है तो सारा पैसा साइबर चोर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता है. 


आपको बता दें कि SBI 7 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.9% परसेंट से लकर 5.4 परसेंट तक ब्याज देता है. सीनियर सिटिजंस को FD पर 0.5 परसेंट ज्यादा ब्याज मिलता है.


ये भी पढ़ें- Post Office के स्मार्ट ऐप पर मिलती हैं ढेरों सुविधाएं, जानिए बीमा प्रीमियम से लेकर रिटर्न तक का पूरा ब्यौरा


LIVE TV