PPF Investment: Public Provident Fund (PPF) में आज भी लोगों का भरोसा है, ये एक ऐसा निवेश है जिस पर आपको अच्छा ब्याज तो मिलता ही है, साथ ही टैक्स पर अच्छी बचत भी होती है. PPF में अगर 1000 रुपये महीने का भी निवेश किया जाए तो यह लाखों रुपये पहुंच जाता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: PPF Investment: Public Provident Fund (PPF) में आज भी लोगों का भरोसा है, ये एक ऐसा निवेश है जिस पर आपको अच्छा ब्याज तो मिलता ही है, साथ ही टैक्स पर अच्छी बचत भी होती है. PPF में अगर 1000 रुपये महीने का भी निवेश किया जाए तो यह लाखों रुपये पहुंच जाता है. हम आपको बताने जा रहे हैं PPF में 1000 रुपये के छोटे से निवेश से आप कैसे 26 लाख की मोटी रकम बना सकते हैं.
PPF खाता 15 साल में मैच्योर हो जाता है. यानी 15 साल बाद खाताधारक अपना पूरा पैसा निकाल सकता है. लेकिन अगर पैसा निकालने की बजाय खाते को चालू रखना चाहते हैं तो ये भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं. 15 साल के बाद पीपीएफ खाते को जितनी बार चाहें 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. इस दौरान आप इसमें चाहें तो हर महीने निवेश करें या बिना निवेश के भी खाता चालू रख सकते हैं. अगर आपने बिना निवेश का विकल्प चुना तो खाते में जमा पर ब्याज मिलता रहेगा. इस वक्त पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 12 April 2021: सोना 9600 रुपये हुआ सस्ता! दो दिनों में चांदी 650 रुपये सस्ती
PPF में अगर आप 1000 रुपये की रकम हर महीने निवेश करते हैं तो आपका ये छोटा सा निवेश लाखों रुपये बन सकते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी बातें हैं, जो हम बताने जा रहे हैं. सबसे पहले तो ये कि आप PPF में निवेश बेहद छोटी सी उम्र में ही शुरू कर दें. मान लीजिए आपने 20 साल की उम्र में ही निवेश शुरू कर दिया. तो आप इसे तबतक चला सकते हैं जब आप खुद 60 साल के नहीं हो जाते. आइये जानते हैं कि 1000 रुपये महीने का निवेश पहले 15 साल में कितना हो जाएगा और अगर इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जाए तो यह कितना हो जाएगा.
PPF में पहली बार में न्यूनतम 15 साल के लिए निवेश होता है. ऐसे में अगर आप हर महीने 1000 रुपये 15 साल तक जमा करते रहेंगे, तो आप कुल मिलाकर 1.80 लाख रुपये जमा करेंगे. इस जमा के बदले आपको 15 साल के बाद 3.25 लाख रुपये मिलेगा. इसमें आपका ब्याज 7.1 परसेंट के हिसाब से 1.45 लाख रुपये है.
VIDEO
PPF को अब आप 5 साल के लिए आगे बढ़ाते हैं, और इसमें हर महीने 1000 रुपये का का निवेश भी जारी रखते हैं तो 5 साल बाद 3.25 लाख रुपये की रकम बढ़कर 5.32 लाख रुपये हो जाएगी.
5 साल के बाद अगर आप PPF निवेश को फिर से 5 साल के लिए आगे बढ़ाते हैं और 1000 रुपये का निवेश भी जारी रखते हैं तो अगले 5 साल के बाद आपके PPF खाते में पैसा बढ़कर 8.24 लाख रुपये हो जाएगा.
अगर इस पीपीएफ खाते को तीसरी बार भी 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं और 1000 रुपये का निवेश जारी रखते हैं तो कुल निवेश की अवधि हो जाएगी 30 साल. और PPF खाते में रकम बढ़कर हो जाएगी 12.36 लाख रुपये.
अगर इस पीपीएफ खाते को 30 साल के बाद 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं, और 1000 रुपये महीने का निवेश चालू रखते हैं. ऐसे में आपके पीपीएफ खाते में अगले 5 साल के बाद यानी 35वें साल में आपके पीपीएफ खाते में पैसा बढ़कर 18.15 लाख रुपये हो जाएगा
LIVE TV
PPF खाते को 35 साल के बाद 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं, और 1000 रुपये महीने का निवेश चालू रखते हैं. ऐसे में आपके पीपीएफ खाते में अगले 5 साल के बाद यानी 40वें साल में आपके पीपीएफ खाते में पैसा बढ़कर 26.32 लाख रुपये हो जाएगा.
यानी 20 साल की उम्र में 1000 रुपये का जो निवेश आपने शुरू किया था, वो रिटायरमेंट तक 26.32 लाख रुपये हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bank Holidays: आज ही निपटा लें बैंक का हर जरूरी काम, इस पूरे हफ्ते बैंक रहेंगे बंद