नई दिल्ली: एसबीआई के ग्राहकों के लिए काम की खबर है. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अपने 40 करोड़ ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है. दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने 7-45 दिन की एफडी पर ब्याज दरें 2.90 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दी है. इसके साथ हीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें भी 3.40 फीसदी से बढ़ाकर 3.50 फीसदी कर दी है.


बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए नए साल के पहले तोहफा पेश किया है. इसके तहत एसबीआई ने 7-45 दिन की एफडी पर ब्याज दरें 2.90 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दी है. इसके साथ हीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें भी 3.40 फीसदी से बढ़ाकर 3.50 फीसदी कर दी है.


ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! 18 महीने के DA एरियर पर आया नया अपडेट


180-210 दिन की एफडी पर ब्याज दरें 3 फीसदी से बढ़ाकर 3.10 फीसदी कर दी है. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 3.50 फीसदी से बढ़ाकर 3.60 फीसदी हो गई है.


बैंक ने 1 साल से 2 तक की एफडी पर ब्याज दरें 4.90 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दी है. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी हो गई है.


एसबीआई ने 2 साल से 3 तक की एफडी पर ब्याज दरें 5.10 पर बरकरार है. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 5.60 फीसदी पर बरकरार है. अन्य ब्याज दरें भी बैंक ने स्थिर रखी है.


बैंक ने बढ़ाया बेस रेट


बैंक ने इसके पहले बेस रेट भी बाध्य है. बेस रेट बढ़ने का असर ब्याज दरों पर पड़ेगा. बेस रेट में बढ़ोतरी होने से ब्याज दरें पहले से महंगी हो जाएंगी जिससे लोन लेने वाले ग्राहकों को अधिक ब्याज देना होगा. आपको बता दें कि बेस रेट तय करने का अधिकार बैंकों के हाथ में होता है. कोई भी प्राइवेट या सरकारी बैंक बेस रेट के नीचे लोन ऑफर नहीं कर सकता है. प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बेस रेट को स्टैंडर्ड मानते हैं. इसी आधार पर लोन पर ब्याज आदि तय किए जाते हैं. 


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें