नई दिल्ली: अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपको यह साल खत्म होने यानी 31 दिसंबर तक यह काम करना होगा. भारतीय स्टेट बैंक के अनुसार 31 दिसंबर तक आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 1 जनवरी से आपको अपना अकाउंट ऑपरेट करने में दिक्कत हो सकती है. बैंक ने यह साफ किया है कि ऐसा न करने वालों का अकाउंट निष्क्रिय कर दिया जाएगा. इसे लेकर भारतीय स्टेट बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया है, जिसके जरिए ये अहम जानकारी अपने ग्राहकों तक पहुंचाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने ट्विट में क्या लिखा
ट्वीट में बैंक ने लिखा है कि डिजिटल लाइफ के लाभ उठाने के लिए आपको जल्द से जल्द अपने अकाउंट को आधार से लिंक कराना होगा. इसके लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख है. जो भी ग्राहक ऐसा नहीं करेंगे, उनका खाता 1 जनवरी से उस समय तक के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा, जब तक कि आधार नंबर को अकाउंट से लिंक नहीं किया जाएगा. 


SBI बैंक अकाउंट से आधार नंबर लिंक कैसे करे ?


  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं

  • इसमें टाइप करें UID<SPACE>आधार नंबर<SPACE>खाता नंबर

  • उदाहरण: UID 1234569012 11002233445

  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से इसे भेज दें 567676 पर.


मैसेज सेंड होने के कुछ समय बाद आपके बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होने की सूचना मैसेज से मिल जाएगी. इस तरह आप अपने खाते से आधार लिंक कर सकते है. हां इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड होना जरुरी है.



इंटरनेट बैंकिंग से भी कर सकते हैं लिंक


  • ग्राहकों को पहले अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग पर लॉग-इन करना होगा.

  • लॉगइन करने के बाद सबसे पहले आप अपडेट आधार कार्ड का विकल्प चुनें. सामान्य तौर पर यह वेबसाइट के ठीक ऊपर की ओर ग्राहकों के लिए दिया जाता है. वहीं कुछ बैंक इस स्थान पर आधार कार्ड सीडिंग भी लिखते हैं.

  • आपका बैंक इन दोनों में से जो भी विकल्प आपको दे रहा हो, उस पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर की डिटेल वहां अंकित कर दें.

  • सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका आधार नंबर सबमिट हो जाएगा.

  • आधार नंबर लिंक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर एक मैसेज आ जाएगा.