बढ़ गई डेडलाइन, अब 31 दिसंबर के बाद भी फ्रीज नहीं होगा डीमैट खाता, SEBI ने दे दी राहत
Mutual Fund Nomination Deadlines: क्या आप भी म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में पैसा लगाते हैं... क्या आपने भी SIP करा रखी है. अगर ऐसा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. सेबी ने म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया है.
Mutual Fund Nomination Deadlines: क्या आप भी म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में पैसा लगाते हैं... क्या आपने भी SIP करा रखी है. अगर ऐसा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. सेबी ने म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया है. पहले यह खबर थी कि जिन भी लोगों ने 31 दिसंबर तक अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनी को नहीं जोड़ा तो उनका अकाउंट फ्रीज हो सकता था, लेकिन अब सेबी ने इस डेडलाइन को बढ़ा दिया है.
यानी अब आपके पास में इस काम के लिए 30 जून तक का समय है. सेबी की तरफ से इस डेडलाइन को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है. अभी तक किसी लाभार्थी को नामित करने या घोषणापत्र जमा कर इससे बाहर निकलने की समय सीमा 31 दिसंबर तक रखी गई थी.
निवेशकों की संपत्ति को करना है सुरक्षित
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के इस फैसले का मकसद निवेशकों को उनकी संपत्ति सुरक्षित करने और उन्हें उनके वैध उत्तराधिकारियों को सौंपने में मदद करना है.
क्यों बढ़ाई गई है तारीख?
सेबी ने एक परिपत्र में कहा है कि बाजार प्रतिभागियों से मिले आवेदनों को देखते हुए अनुपालन में सुगमता और निवेशकों की सुविधा के लिए डीमैट खातों और म्यूचुअल फंड फोलियो के लिए 'नामांकन की पसंद' जमा करने की अंतिम तिथि को 30 जून, 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
इसके साथ ही सेबी ने परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (AMC), डिपॉजिटरी प्रतिभागियों और रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंटों (RTA) से डीमैट खाताधारकों और म्यूचुअल फंड यूनिट धारकों को हर पखवाड़े ईमेल या एसएमएस भेजकर नामांकन करने या इससे बाहर निकलने के बारे में प्रोत्साहित करने को कहा है.
कैसे अपडेट कर सकते हैं नॉमिनी की डिटेल्स?
>> नॉमिनी के नाम को अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले पैन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की हेल्प से लॉगिन करना होगा.
>> इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करना होगा.
>> इसके बाद में आपको ऐप या फिर वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा.
>> इसके बाद में यहां पर आपको सर्विस रिक्वेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
>> अब आपको अपडेट नॉमिनी डिटेक्स पर जाना होगा.
>> यहां पर आपको नॉमिनी की सभी जानकारी फिल करनी होगी.
>> इसके लिए एक नया पेज ओपन होगा. वहां पर आपको डिटेल्स एंटर करनी होगी.
>> इसके बाद में आपको वहां पर एक ऑप्शन पर टिक करना होगा और बाद में सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
>> यह प्रोसेस पूरा होते ही आपकी नॉमिनी डिटेल्ट का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.