मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में पहली बार 29,000 अंक के पार पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के शुरुआती कारोबार में पहली बार 8,754.65 अंक पर पहुंच गया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार में पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच कंपनियों के दिसंबर तिमाही के बेहतर नतीजों से भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 कल 28,958.10 अंक की सर्वकालिक उंचाई पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 124.02 अंक अथवा 0.42 फीसद उछलकर 29,012.88 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।


इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 25.15 अंक अथवा 0.28 फीसद की तेजी के साथ 8,754.65 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार में पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच कंपनियों के दिसंबर तिमाही के बेहतर नतीजों से सेंसेक्स में तेजी आई।