मुंबई: यूनान संकट जारी रहने के बावजूद एशियाई बाजारों में तेजी और निवेशकों की निचले स्तर पर प्रमुख कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बंबई शेयर बाजार में आज सूचकांक 117 अंक उंचा खुला।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले बाजार में लगातार दो दिन सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई थी। कारोबार की शुरआत में आज 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 117.80 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 27,762.95 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान त्वरित उपभोग के सामान बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों, रीयल्टी, धातु, टिकाउ उपभोक्ता, स्वास्थ्य देखभाल और तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में सुधार देखा गया। पिछले दो दिनों में यूनान संकट गहराने की वजह से सेंसेक्स 250.82 अंक लुढ़क गया था।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज कारोबार की शुरआत में 34.65 अंक यानी 0.42 प्रतिशत चढ़कर 8,353.05 अंक पर पहुंच गया। ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों और कारोबारियों की घटे भाव पर प्रमुख कंपनियों के शेयरों में खरीदारी और एशियाई बाजारों के बेहतर रख से बाजार में कारोबार की शुरआत बेहतर रही।