Nirmala Sitharaman: आरबीआई (RBI) के 26वें गर्वनर के रूप में संजय मल्होत्रा के नाम की घोषणा होने के बाद शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) आज र‍िटायर हो रहे हैं. पद छोड़ने से पहले शक्‍त‍िकांत दास ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (X) पर ल‍िखा, आज मैं आरबीआई का गवर्नर पद छोड़ दूंगा. आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद. उन्‍होंने ल‍िखा, आरबीआई (RBI) गवर्नर के रूप में मुझे देश की सेवा करने का मौका देने, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभारी हूं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल अपना कार्यभार संभालेंगे संजय मल्होत्रा


आपको बता दें आरबीआई के अगले गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा 11 द‍िसंबर को अपना पदभार संभाल लेंगे. शक्तिकांत दास ने अपनी व‍िदाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत तमाम लोगों का धन्यवाद क‍िया. शक्तिकांत दास ने अपने ट्वीट में कहा, माननीय व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके निरंतर समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद. फ‍िक्‍सल-मॉनीटरी को-ऑर्ड‍िनेशन बेस्‍ट था और पिछले छह साल के दौरान हमें कई चुनौतियों से निपटने में मदद मिली.


आरबीआई के नए ऊंचाई छूने की कामना
इसके अलावा उन्‍होंने कहा, मैं फाइनेंश‍ियल सेक्‍टर और इकोनॉमी के सभी शेयरहोल्‍डर, एक्‍सपर्ट और इकोनॉम‍िस्‍ट, इंडस्‍ट्री बॉडी और एसोस‍िएशन, आर्गेनाइजेशन, सर्व‍िस सेक्‍टर के संगठनों को उनके इनपुट और नीतिगत सुझावों के लिए धन्यवाद देता हूं. दास ने अपना संदेश के आख‍िर में कहा, 'आरबीआई की पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद. साथ मिलकर, हमने अभूतपूर्व वैश्‍व‍िक झटकों की अत्यंत कठिन अवध‍ि का सफलतापूर्वक समाधान न‍िकाला. आरबीआई एक व‍िश्‍वसनीय संस्थान के रूप में और भी ऊंचाइयों को छुए, मेरी यही कामना है. आप सभी को मेरी शुभकामनाएं.'


दिसंबर, 2018 में बने आरबीआई गवर्नर
आपको बता दें उर्जित पटेल के अचानक आरबीआई गवर्नर का पद छोड़ने के बाद शक्‍त‍िकांत दास को 12 दिसंबर, 2018 को गवर्नर नियुक्त किया गया था. दास ने अपने छह साल के टेन्‍योर के दौरान प‍िछले चार सालों में आर्थिक वृद्धि को 7 प्रतिशत के ऊपर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई. 1980 बैच के आईएएस अधिकारी दास इससे पहले राजस्व विभाग और आर्थिक मामलों के ड‍िपार्टमेंट में सचिव रह चुके हैं. उर्जित पटेल के पद छोड़ने के बाद दास की आरबीआई में नियुक्ति विवाद से बची हुई नहीं रही.