Stock Market: शेयर में पैसा लगाने वाले पढ़ लें ये खतरनाक भविष्यवाणी, मार्केट में मच जाएगा हाहाकार
Stock Market: आईटी कंपनियों से जुड़े शेयर में गिरावट और अमेरिकी बाजार में मंदी की आहट से शेयर बाजार ने गिरावट देखी है. लेकिन आने वाले समय में यह तस्वीर और भयावह हो सकती है.
Stock Market: अगर आप भी समय-समय पर शेयर बाजार में निवेश करते रहते हैं या स्टॉक्स में इनवेस्ट करने में रुचि रखते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, भारतीय शेयर बाजार के लिए इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत अच्छी नहीं रही. आईटी कंपनियों से जुड़े शेयर में गिरावट और अमेरिकी बाजार में मंदी की आहट से शेयर बाजार ने गिरावट देखी है. लेकिन आने वाले समय में यह तस्वीर और भयावह हो सकती है.
आने वाले समय में करेक्शन आने की उम्मीद
जानकारों का कहना है कि के बाजार में आने वाले समय में और करेक्शन दिखाई देने की उम्मीद है. निफ्टी गिरकर 15600 तक आ सकता है. अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज (bofa securities) ने आने वाले समय में भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए परेशानी का इशारा दिया है. बोफा ने संभावना जताई है कि दिसंबर तक बेंचमार्क सूचकांक में 10 प्रतिशत का और 'करेक्शन' आएगा.
15,600 प्वाइंट तक गिरने की संभावना
ब्रोकरेज कंपनी का अनुमान है कि 50 शेयर वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 31 दिसंबर, 2022 तक 15,600 प्वाइंट पर रहेगा. इससे पहले बोफा ने जून महीने में निफ्टी के साल के अंत तक 14,500 अंक पर आने का अनुमान जताया था. लेकिन अपने इस अनुमान में कंपनी ने करेक्शन किया है.
29 अरब डॉलर से अधिक की निकासी
बाजार में फिलहाल विदेशी निवेशकों की लिवाली के साथ बिकवाली का भी दौर चल रही है. इससे पहले विदेशी निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजारों से 29 अरब डॉलर से अधिक की निकासी की है. बोफा के विश्लेषकों ने एक नोट में यह भी कहा कि 'मौजूदा माहौल और वैश्विक मंदी की आहट को लेकर सतर्क बने हुए.' ब्रोकरेज कंपनी ने क्रूड में तेजी और रुपये में गिरावट जैसे संकेत भी दिए हैं.
बोफा की तरफ से निफ्टी के 16500 के स्तर तक टूटने की आशंका जताई गई है. हालांकि 12 अगस्त को बंर हुए कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 59,462 अंक पर और निफ्टी 17,698 के स्तर पर बंद हुआ है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये 79.63 के स्तर पर चल रहा है. पिछले कुछ दिनों में रुपये में बढ़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर