LPG Cylinder Price: नए महीने की शुरुआत का साथ ही गैस सिलेंडर की कीमत चढ़ गई है. गैस सिलेंडर एक बार फिर से महंगा हो गया है. इंडियन ऑयल ने गैस सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए एक बार फिर से महंगाई का झटका दे दिया.
Trending Photos
LPG Cylinder Price: नए महीने की शुरुआत का साथ ही गैस सिलेंडर की कीमत चढ़ गई है. गैस सिलेंडर एक बार फिर से महंगा हो गया है. इंडियन ऑयल ने गैस सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए एक बार फिर से महंगाई का झटका दे दिया. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1818.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है. राहत वाली बात है कि घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में आज भी 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 808 रुपये पर बनी हुई है. अगस्त 2024 से इसकी कीमत को स्थित रखा गया है.
कितना महंगा हुआ सिलेंडर
एनर्जी की बढ़ती डिमांड के बीच तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. सरकारी ऑयल पीएसयू ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाकर एक बार फिर से आम लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ा दिया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी रेट लिस्ट के मुताबिक 1 दिसंबर 2024 से 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में प्रति सिलेंडर 16.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. तेल कंपनियों ने कामर्शियल गैस सिलेंडर या हलवाई सिलेंडर के दाम में ये बढ़ोतरी कर दी है, हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम जस के तस रखे गए हैं.
महंगा होने के बाद महानगरों में सिलेंडर के दाम
इस रेट बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की दिल्ली में अब कीमत 1802 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1818.50 रुपये पर पहुंच गई. याद दिला दें कि बीते महीने यानी नवंबर में इस सिलेंडर के दाम में एकसाथ 62 रुपये की बढ़ोतरी की दी गई थी. इससे पहले अक्टूबर में जो सिलेंडर 1740 रुपये का मिल रहा था, वो नवंबर में 1802 रुपये पर पहुंच गया था. इससे पहले सितंबर 2024 में इसके दाम 1691.50 रुपये प्रति सिलेंडर, अगस्त में इसकी कीमत 1652.50 रुपये और जुलाई 2024 में 1646 रुपये थी, यानी बीते छह महीने से लगातार कॉर्मिशयल सिलेंडर की कीमत नें बढ़ोतरी की जा रही है.
रसोई गैस सिलेंडर का भाव