Share Market: शेयर बाजार में 2 दिसंबर का दिन काफी उठा-पटक से भरा रहा, सेंसेक्स पहले 400 अंक से नीचे लुढ़क गया तो वहीं दिन चढ़ने के साथ ही उसमें तेजी आने लगी. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 445 अंकों की तेजी के साथ क्लोज हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की शुरुआत जहां लाल रंग के साथ हुई तो वहीं कारोबार की क्लोजिंग हरे निशान के साथ. शेयर बाजार में तेजी के चलते आज निवेशकों ने 3 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार तेजी के साथ हुआ बंद  


 सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए. रियल्टी सेक्टर में भारी खरीदारी के चलते शेयर बाजार में रौनक लौट आई.  निफ्टी रियल्टी सेक्टर बेहतर प्रदर्शन के बाद 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,248.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 144.95 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,276.05 पर बंद हुआ.  


बाजार में तेजी के पीछे कौन से फैक्टर्स  


बाजार के जानकारों के अनुसार, दूसरी तिमाही की वृद्धि दर में गिरावट के बावजूद, बाजार ने सकारात्मक रुख बनाए रखा क्योंकि अक्टूबर में कोर सेक्टर के उत्पादन में सुधार के संकेत मिले हैं.  बाजार में आय वृद्धि में कमी पहले से देखी जा रही है और मिड-स्मॉल कैप में उछाल आ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, निवेशक इस सप्ताह आरबीआई की नीति से पहले जीडीपी पूर्वानुमान में कटौती के जोखिम के कारण थोड़ा सतर्क हैं. मौजूदा मुद्रास्फीति की गतिशीलता अल्पावधि में दर में कटौती के लिए अनुकूल नहीं है और आरबीआई द्वारा वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने विकास अनुमान पर अधिक यथार्थवादी रुख अपनाने की संभावना है.  


 आज के टॉप गेनर्स और  लूजर्स  


निफ्टी रियल्टी, मेटल, मीडिया, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इंफ्रा, कमोडिटीज हरे निशान में बंद हुए. जबकि, निफ्टी पीएसयू बैंक, पीएसई और एफएमसीजी लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एमएंडएम और मारुति टॉप गेनर्स रहे. वहीं, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और पावरग्रिड टॉप लूजर्स रहे. इनपुट -आईएएनएस