Share Market 28 August 2024: भारतीय शेयर बाजारों के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने बीच कारोबार में 25,129 अंक का नया ऑल-टाइम हाई बनाया.हालांकि, कारोबार के अंत में इसकी बढ़त कुछ कम हुई और यह 34 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,052 अंक पर बंद हुआ.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 73 अंक की मामूली तेजी के साथ 81,785 अंक पर बंद हुआ. बीएसई पर 1,837 शेयर हरे निशान में और 2,129 लाल निशान में रहे जबकि 90 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए. बाजार के ऑल-टाइम हाई को छूने की वजह आईटी शेयरों में तेजी थी. निफ्टी आईटी सूचकांक 685 अंक या 1.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 42,394 अंक पर बंद हुआ है.  


आज के टॉप गेनर और लूजर शेयर  


एनएसई पर निफ्टी आईटी के अलावा निफ्टी फार्मा (1.14 प्रतिशत) और निफ्टी हेल्थकेयर (1.20 प्रतिशत) सबसे ज्यादा बढ़ने वाले सूचकांक थे. वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक (0.45 प्रतिशत), निफ्टी एनर्जी (0.29 प्रतिशत) और निफ्टी एफएमसीजी (0.42 प्रतिशत) की गिरावट के साथ दबाव में बंद हुए. सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे. एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, नेस्ले, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे. 


तेजी के पीछे का कारण  


एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ एनालिस्ट रूपक दे का कहना है कि निफ्टी में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इस कारण से आज ऑल-टाइम हाई भी बना, लेकिन ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव होने के कारण सूचकांक उच्च स्तरों पर टिकने में कामयाब न रहा. कोई भी बड़ा मूव 25,100 अंक के बाद आएगा। वहीं, 24,800 एक मजबूत सपोर्ट है. शेयर बाजार सुबह हल्की तेजी के साथ खुले थे। सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 100 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,812 अंक और निफ्टी 20 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,037 अंक पर था.