Share Market on Dhanteras 2024: धनतेरस पर शेयर बाजार के लिए शुभ योग नहीं बन पाया.  सेंसेक्स, निफ्टी दोनों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार, 29 अक्टूबर को जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स धड़ाम हो गया. जहां सोमवार को बाजार ने रिकवरी हासिल की थी, मंगलवार को गिरते ही धड़ाम हो गया. सेंसेक्स गिरकर 80 हजार से नीचे पहुंच गया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार गिरा  


धनतेरस की सुबह बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स -429.90 अंक गिरकर 79,609.23 अंक पर पहुंच गया.  हालांकि गिरते बाजार में भी आज सीमेंट सेक्टर के सभी शेयरों में तेजी देखने को मिली है.  वहीं बाजार खुलने के साथ एनएसई का निफ्टी 10.30 अंकों की गिरावट के साथ 24,328.85 पर खुला है.  हालांकि कुछ ही घंटों में निफ्टी ने बी गिरावट का शतक लगा लिया. निफ्टी 123 अंक नीचे गिरकर 24215 अंक पर पहुंच गया. सिप्ला, भारती एयरटेल,  महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और मारुति के शेयर आज टॉप लूजर रहे.  इन शेयरों में 2 फीसदी तक की गिरावट दिखी. 


अगर एशियाई बाजार की बात करें तो अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने रिकवरी की थी. फाइनेंस और मेटर शेयरों के दम पर शेयर बाजार ने वापसी की. सेंसेक्स 602.75 अंक की बढ़त के साथ 80.005 अंक पर बंद हुआ था.