मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 ऑक्शन की अपनी पहली ही खरीद में जसप्रीत बुमराह के पुराने साथी की वापसी कराई. इस विदेशी खूंखार गेंदबाज ने आईपीएल में तमाम बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
Trending Photos
Trent Boult Back in Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस में एक खूंखार गेंदबाज की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करते हुए तहलका मचाने वाले इस विदेशी पेसर को मुंबई की टीम ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में खरीदा. यह बॉलर और कोई नहीं बल्कि, न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं, जो आईपीएल में पारी की शुरुआत करते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप बॉलर्स में शामिल हैं. बोल्ट मुंबई इंडियंस का पहले भी हिस्सा रह चुके हैं. वह एक बार चैंपियन मुंबई की टीम का भी हिस्सा रहे.
मुंबई में लौटा ये खूंखार बॉलर
मुंबई इंडियंस में अपनी आग उगलती गेंदों से तहलका मचाने वाले पेसर ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की अपनी पहली खरीद मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट के रूप में ही की. पांच बार की चैंपियन MI ने इस खतरनाक तेज गेंदबाज को 12 करोड़ 50 लाख रुपये देकर टीम में एंट्री कराई. बोल्ट 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे.
बुमराह के साथ मिलकर बरपा चुके हैं कहर
आपको याद दिला दें कि ट्रेंट बोल्ट 2020 और 2021 में जसप्रीत बुमराह के साथ बल्लेबाजों के लिए काल बन चुके हैं. 2020 में पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की इस खिताबी जीत में ट्रेंट बोल्ट की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 15 मैचों में 25 विकेट चटकाकर मुंबई का खिताबी सफर पूरा किया. हालांकि, 2021 में उनका प्रदर्शन थोड़ा डाउन रहा. उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 13 विकेट चटकाए.
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 24, 2024
अब कहर बरपाने को तैयार
ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी आईपीएल 2025 में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकती है. ये दोनों गेंदबाज इस टी20 फॉर्मेट और आईपीएल के मौजूदा सबसे सफल बॉलर्स में शुमार हैं. बुमराह को मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया. मुंबई इंडियंस के फैंस इस जोड़ी को एक साथ मैदान में देखने के लिए अभी से बेताब हैं.
मुंबई इंडियंस ने किया स्वागत
मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट की वापसी पर एक नोट जारी करते हुए लिखा, 'दो सीजन, एक टाइटल, कई जिंग लाइटिंग, ढेरों यादें, पल्टन का पसंदीदा. वह घर वापस आ रहा है और हम बस शांत नहीं रह सकते! उसे ब्लू एंड गोल्ड में वापस लाने के लिए उचित बोली की आवश्यकता थी. राजस्थान रॉयल्स, जो पिछले तीन साल से उनकी टीम है, बिना किसी लड़ाई के उन्हें जाने नहीं दे रही थी!'