Stock Market News: शेयर बाजार में लोगों की भागीदारी काफी ज्यादा बढ़ रही है. पिछले दिनों काफी नए डीमैट अकाउंट भी खुले हैं. जितनी ज्यादा लोगों की भागीदारी होगी, उतना ही किसी शेयर के वॉल्यूम पर असर भी देखने को मिलेगा. वहीं शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर भी हैं, जिनमें हाई वॉल्यूम के साथ कारोबार देखने को मिला है. ऐसे शेयर पर लोगों की काफी नजरें होती हैं और छोटी-बड़ी खबर भी इन खबरों पर असर डालती है. हर दिन कोई न कोई शेयर ऐसा जरूर होता है जिसका वॉल्यूम हाई रहता है. इन शेयरों की संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई शेयर में हाई वॉल्यूम


बीते हफ्ते के आखिरी कारोबार के दिन भी कुछ शेयर में हाई वॉल्यूम देखने को मिला था. लोगों ने इन शेयरों में बड़ी मात्रा में खरीद-बिक्री की थी. ऐसे में जाहिर-सी बात है कि लोगों की रडार पर ये स्टॉक भी हैं. बीते शुक्रवार को हाई वॉल्यूम स्टॉक में 9 शेयर शामिल थे.


1. Jaiprakash Associates Limited (Volume- 102,070,211)
2. Trident Limited (Volume- 52,520,012)
3. Tata Teleservices (maharashtra) Limited (Volume- 108,904,776)
4. Reliance Power Limited (Volume- 461,789,015)
5. Jaiprakash Power Ventures Limited (Volume- 265,301,191)
6. Suzlon Energy Limited (Volume- 156,280,546)
7. Yes Bank Limited (Volume- 53,454,387)
8. Idea Cellular Limited (Volume- 59,655,184)
9. Zomato Ltd (Volume- 137,946,710)


खरीद-बिक्री जारी


इन 9 शेयरों में बीते शुक्रवार को Yes Bank, Idea और Zomato का शेयर लाल निशान में बंद हुए थे. इनमें बिकवाली काफी हावी रही. हालांकि बाकी के 6 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे. निवेशकों ने इस शेयर में खरीद की.


(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर