नई दिल्ली : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए देश के प्रमुख शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी का रुख देखा गया. मंगलवार सुबह सेंसेक्स 145.79 अंकों की तेजी के साथ 35999.35 अंक पर खुला, वहीं निफ्टी 47.20 अंकों की तेजी के साथ 10784.80 के स्तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 10.35 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 291.41 अंक बढ़कर 36,144.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय 50 शेयर वाला निफ्टी 88.50 अंक की बढ़त के साथ 10,826 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

36 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 156.28 अंकों की गिरावट के साथ 35,853.56 अंक पर और निफ्टी 57.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,737.60 पर बंद हुआ था. वहीं 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 57.35 अंक की गिरावट के साथ 10,737.60 के स्तर पर बंद हुआ. लेकिन मंगलवार को बाजार गिरावट के रुख से उबरा और सेंसेक्स 36 हजार के स्तर पर से ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 10,800 के स्तर पर से ऊपर पहुंच गया.


इन शेयरों में देखी गई तेजी
सप्ताह के दूसरे कारोबार दिन बाजार में लगभग सभी सेक्टरों में तेजी दिखाई दे रही है. बैंक,एजर्नी व आईटी शेयरों में सबसे अधिक तेजी दिखाई दी. हीरो मोटो कॉर्प, इनफोसिस, विप्रो, जी इंटरटेंटमेंट शेयरों में सबसे अधिक तेजी दिखी. वहीं एचसीएल टेक, भारती एयरटेल व गेल में सबसे अधिक गिरावट देखी गई.


रुपये में रही मजबूती
बाजार खुलने के साथ ही रुपये में मजबूती देखी गई. रुपया लगभग 16 पैसे की मजबूती के साथ 70.77 पैसे प्रति डॉलर की कीमत पर खुला. सोमवार को रुपया 70.93 रुपये प्रति डॉलर की कीमत के साथ बंद हुआ था.