नई दिल्ली: कोरोना वायरस के डर और विदेशी बाजार में बिकवाली के बाद शेयर बाजार अब संभल रहा है. बाजार को एक घंटे के लिए बंद करने के बाद दोबारा 10.30 खोला गया. सेंसेक्स अब 2,000 अंक बढ़ा है. अब सेंसेक्स बाजार 31,850 पर पहुंच गया है. इसी तरह निफ्टी में भी लगभग 637 अंक संभलकर 9,768 पर बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार खुलते ही 3,000 अंक गिर गया था सेंसेक्स
विदेशी बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों से बढ़े बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स खुलते ही 3,000 अंक लुढ़ककर 29,687 पर पहुंच गया थी. वहीं, निफ्टी 989 अंक टूटकर 9,059 पर खुला. बाजार में हालात को देखते हुए शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगा दिया गया है. इसके बाद एक घंटे बाद दोबारा बाजार खुला.


ये भी पढ़ें: पूरी दुनिया के बाजार में मचा हुआ है हाहाकार, अमेरिका और एशिया में इतने प्रतिशत की गिरावट


गुरुवार को भी रहा था गिरावट का दिन
इससे पहले गुरुवार को भी बिकवाली के भारी दबाव के बीच सेंसेक्स 2,919 अंक गिरकर 32,778 पर बंद हुआ. निफ्टी का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा. यहां 868 अंक की गिरावट के साथ 9,590 पर बंद हुआ. 


डॉलर के मुकाबले रुपया भी टूटा
कोरोना का कहर और अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी की आशंका बनी हुई है, जिसके चलते बिकवाली का दबाव बना हुआ है. डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार पिछले सत्र से 61 पैसे फिसलकर 74.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. रुपया बीते सत्र में मजबूती के साथ 73.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.


ये भी देखें...