'मोदी के सामने नतमस्तक होने के बजाय...', नीतीश के PM के पैर छुने पर, RJD का बवाल रिएक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2283232

'मोदी के सामने नतमस्तक होने के बजाय...', नीतीश के PM के पैर छुने पर, RJD का बवाल रिएक्शन

Bihar News: मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब नीतीश कुमार सरकार में शामिल हो रहे हैं तो उन्हें पुरानी मांगों का ख्याल रखना चाहिए. विशेष राज्य और विशेष पैकेज बिहार को दिलाना चाहिए. आगे-आगे देखिए होता है क्या? 

मृत्युंजय तिवारी

Bihar News: दिल्ली के संसद भवन में एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है. इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो लोग जीत गए हैं, उनकी अगली बार करारी हार होगी. विपक्ष के नेता बिना मतलब की बात कर रहे हैं. आज तक उन्होंने कोई काम नहीं किया है और न ही देश की कोई सेवा की है. इस बार मोदी को जो मौका मिला है, अब देश और बिहार आगे बढ़ेगा. इन पांच सालों में बचे हुए विकास के सभी काम पूरे होंगे.

नीतीश कुमार के इस संबोधन के बाद राजद हमलावर हो गई है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को पिछली बार एक मंत्री पद मिला था, जिसके बाद उनकी बहुत सारी नाराजगी सामने आई थी. इस बार बहुत ज्यादा खुश हैं. इस बार वे किंगमेकर की भूमिका में हैं. ये सरकार में शामिल भले ही हों, लेकिन उनको बिहार की जनता का हित आगे रखना चाहिए. बीजेपी के सामने नतमस्तक नहीं होना चाहिए. उनको यह देखना चाहिए कि देश और बिहार का हित कहां है.

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब नीतीश कुमार सरकार में शामिल हो रहे हैं तो उन्हें पुरानी मांगों का ख्याल रखना चाहिए. विशेष राज्य और विशेष पैकेज बिहार को दिलाना चाहिए. आगे-आगे देखिए होता है क्या? देखना होगा कि कितने मंत्री जदयू कोटे से होंगे? जनता वेट एंड वाच की स्थित में है. एनडीए की नैया का पतवार नीतीश और चंद्रबाबू नायडू के हाथों में है.

यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए, बोले- मैं तो चाहता हूं आज ही शपथ ले लीजिए

सीएम नीतीश कुमार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के सवाल पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार जी को ये शोभा नहीं देता. नीतीश कुमार एक सीनियर लीडर हैं और बिहार के मान सम्मान को झुकाए नहीं. जो वीडियो आया है वो बिहारवासियों को अच्छा नहीं लगा है.

इनपुट: आईएएनएस

TAGS

Trending news