नई दिल्ली/ मुंबई : लंबे समय बाद बुधवार को हल्की तेजी के साथ बंद हुए देश के प्रमुख शेयर बाजार में गुरुवार सुबह से फिर गिरावट का दौर शुरू हो गया. कारोबारी सप्ताह में गुरुवार को 30 अंक वाला सेंसेक्स 94 अंक टूटकर 37,387.18 के स्तर पर खुला. वहीं 50 अंकों वाला निफ्टी 58 अंक गिरकर 11,060.20 के स्तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 12 बजे सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखी गई. सेंसेक्स गिरकर 37 हजार और निफ्टी 11 हजार के मनोवैज्ञानिक आंकड़े से नीचे पहुंच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को शेयर बाजार में तेजी
कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 12.10 बजे सेंसेक्स 498.7 अंक की गिरावट के साथ 36982.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 144.3 अंक टूटकर 10973.70 के स्तर पर दिखाई दिया. इससे पहले बुधवार को भारी उठा-पटक के बीच सेंसेक्स करीब 84 अंकों की बढ़त के साथ 37,481 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 33 अंक चढ़कर 11,118 पर बंद हुआ था.



निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी भारतीय इंफ्राटेल लिमिटेड, विप्रो, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, इंडसइंड बैंक और गेल के शेयरों में देखी जा रही है. वहीं यूपीएल, हिंडाल्को, वेदांता और डॉ. रेड्डी के शेयरों में गिरावट चल रही है.