मुंबई : देश का प्रमुख शेयर बाजार (Share Market) बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को तेज बढ़त के साथ खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स (Sensex) 107 अंक की बढ़त के साथ 38,700.48 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी (Nifty) करीब 30 अंक चढ़कर 11,469.85 के स्तर खुला. कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही शेयर बाजार में और मजबूती दिखाई देने लगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स में करीब 400 अंक की उछाल
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्स 386.4 अंक की मजबूती के साथ 38979.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 128.2 अंक चढ़कर 11568.40 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 503.62 अंक की गिरावट के साथ 38,593.52 पर और निफ्टी 148.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,440.20 पर बंद हुआ था.



निफ्टी के शेयरों का हाल
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयर में से अधिकतर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जिन शेयरों में तेजी का माहौल है, उनमें आईओसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और यूपीएल शामिल हैं. जिन शेयर में गिरावट चल रही है उनमें यस बैंक, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस और सिपला हैं. इसके अलावा सेंसेक्स में कोटक बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, रिलायंस, भारतीय एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प बजाज ऑटो, आईटीसी, एशियन पेंट, सन फॉर्मा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.