Stock Market Update: शेयर बाजार में दिवाली से पहले तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी के कारण शेयर बाजार में कमाई के भी काफी मौके बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही शेयर बाजार में ट्रेडर्स के लिए भी ट्रेडिंग के कई मौके हैं. जी बिजनेस के Traders Diary प्रोग्राम में निवेशकों के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग के कई स्टॉक्स सुझाए गए हैं. इन स्टॉक्स से कमाई के मौके भी तलाशे जा सकते हैं. जी बिजनेस की रिसर्च टीम के आशीष और कुशल ने ट्रेडिंग के लिए शेयर सुझाए हैं. इसमें रियल एस्टेट, ऑटो, फार्मा आदि के कई शेयर शामिल है. आइए जानते हैं इनके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशीष के शेयर


कैश
खरीदें- ITDC, टारगेट- 445, स्टॉप लॉस- 425


फ्यूचर
खरीदें- DEEPAK NITRITE, टारगेट- 2150, स्टॉप लॉस- 2094


ऑप्शन
खरीदें- CUMMINS INDIA 1700 CE, टारगेट- 60, स्टॉप लॉस- 40


खरीदें- SUN PHARMA, टारगेट- 1200, स्टॉप लॉस- 1160


खरीदें- HINDALCO, टारगेट- 500, स्टॉप लॉस- 470


खरीदें- BOROSIL RENEWABLES, टारगेट- 450, स्टॉप लॉस- 428


खरीदें- EASYTRIP PLANNERS, टारगेट- 53, समय- 6-9 महीने


खरीदें- PRESTIGE ESTATES, टारगेट- 825, स्टॉप लॉस- 780


खरीदें- SCHNEIDER, टारगेट- 360, स्टॉप लॉस- 335


खरीदें- JBCHEM, टारगेट- 1475, स्टॉप लॉस- 1440


कुशल के शेयर


कैश
खरीदें- Yatharth Hospital, टारगेट- 388, स्टॉप लॉस- 370


फ्यूचर
खरीदें- Apollo Tyres, टारगेट- 396, स्टॉप लॉस- 378


ऑप्शन
खरीदें- TCS 3380 CE@55, टारगेट- 85, स्टॉप लॉस- 40


बेचें- Godrej Properties, टारगेट- 1725, स्टॉप लॉस- 1795


खरीदें- Lupin, टारगेट- 1235, स्टॉप लॉस- 1180


खरीदें- Tata Power, टारगेट- 300, समय- 1 साल


खरीदें- Maruti Suzuki, टारगेट- 12250, समय- 1 साल


खरीदें- B L Kashyap, टारगेट- 68, स्टॉप लॉस- 65


खरीदें- Balmer Lawrie, टारगेट- 150, स्टॉप लॉस- 141


खरीदें- V-Mart, टारगेट- 1730, स्टॉप लॉस- 1670


(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)