नई दिल्ली: मंगलवार को भारी गिरावट के बाद आज शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला. सुबह 9 बजे सेंसेक्स 239 अंकों की तेजी के साथ 37197 पर खुला. वहीं, निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 11010 पर खुला. करीब 9.20 बजे सेंसेक्स 99 अंकों की तेजी के साथ 37057 पर और निफ्टी 33 अंकों की तेजी के साथ 10959 पर ट्रेड कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 623.75 अंकों की गिरावट के साथ 36,958.16 पर और निफ्टी 183.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,925.85 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,755.16 के ऊपरी स्तर और 36,888.49 के निचले स्तर को छुआ. मंगलवार को ऑटो सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर के शेयर पर काफी दबाव देखा गया. यस बैंक का शेयर करीब 11 फीसदी तक गिरा. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत कई ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयर की कीमत 5-7 फीसदी गिरी.



आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी 40 पैसे की मजबूती के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 71 पर कारोबार कर रहा है. मंगलवार को यह 71.40 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.