Bonus Share: शेयर मार्केट में हजारों कंपनियां लिस्टेड है. इन कंपनियों के शेयर के भाव भी अलग-अलग हैं और इनकी मार्केट वैल्यू भी अलग-अलग हैं. शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने निवेशकों को रेगुलर तौर पर डिविडेंड मुहैया करवाती है और कई शेयर ऐसे भी हैं जो अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी जारी करते हैं. हालांकि क्या आपको पता है कि बोनस शेयर क्या होते हैं और कंपनियों की ओर से अपने निवेशकों को बोनस शेयर क्यों जारी किए जाते हैं? आइए जानते हैं इनके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोनस शेयर


बोनस शेयर कंपनियों की ओर से अपने निवेशकों को फ्री में जारी किए जाते हैं और इसके लिए कंपनी की ओर से अपने निवेशकों से किसी भी प्रकार की कोई पेमेंट नहीं ली जाती है. हालांकि ये ध्यान में रखना चाहिए कि बोनस शेयर उन्हीं को हासिल होते हैं जो कंपनी के पहले से ही निवेशक बने हुए हैं. बोनस शेयर कंपनी अपनी मुनाफे से जारी करती है और ये कैश डिविडेंड देने का एक विकल्प होता है.


फ्री में मिलेगा शेयर


वहीं बोनस शेयर को लेकर खास बात ये है कि मौजूदा शेयर के हिसाब से ही बोनस शेयरों की संख्या तय की जाती है. अगर किसी कंपनी की ओर से 1:3 अनुपात के आधार पर बोनस शेयर इश्यू किए जाने वाले हैं तो इसका मतलब है कि निवेशकों को 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा यानी निवेशक के पास पहले से 3 शेयर होने चाहिए, उसके बदले में 1 शेयर कंपनी की ओर से फ्री दिया जाएगा. जिसके कारण अब उसके पास कुछ 4 शेयर हो जाएंगे.


इसका रखें ध्यान


बोनस शेयर के कारण निवेशक के पास मौजूद शेयरों की संख्या में इजाफा हो जाता है लेकिन कंपनी में उनके हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं आता है. हालांकि अगर कोई कंपनी किसी लोन या फिर किसी ब्याज/प्रिंसिपल अमाउंट के पेमेंट में चूक कर चुकी है तो वो बोनस शेयर के लिए इश्यू की पेशकश नहीं कर सकती है.