Share Market: साल 2024 खत्म होने वाला है. इस साल शेयर बाजार में छोटे शेयरों का दबदबा रहा. इन शेयरों से निवेशकों ने खूब मुनाफा कमाया. शेयर बाजार में बड़े पैमाने पर आशावादी रुख और खुदरा निवेशकों की प्रभावशाली भागीदारी से मदद मिली तथा दलाल स्ट्रीट के छोटी कंपनियों के शेयरों ने 2024 में निवेशकों को अच्छा ‘रिटर्न’ देते हुए अपना दबदबा बनाए रखा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्लेषकों ने शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख का श्रेय मजबूत घरेलू नगदी, भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत बुनियादी ढांचे और नीतिगत निरंतरता को दिया, जहां सूचकांकों ने इस वर्ष कई रिकॉर्ड तोड़े. बाजार विशेषज्ञ अगले वर्ष के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के प्रति आशावादी हैं, जो मजबूत घरेलू खपत तथा सरकारी बुनियादी ढांचे पर खर्च जैसे कारकों से प्रेरित है. 


इस साल 23 दिसंबर तक बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 12,144.15 अंक या 28.45 प्रतिशत उछला है, जबकि मिडकैप सूचकांक 9,435.09 अंक या 25.61 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं बीएसई सेंसेक्स 6,299.91 अंक या 8.72 प्रतिशत चढ़ा है. मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक पलका अरोड़ा चोपड़ा ने कहा, ‘‘ क्षेत्रीय वृद्धि, नीति समर्थन और निवेशकों की रुचि के कारण स्मॉलकैप तथा मिडकैप सूचकांकों ने 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया.


 रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्र, जिनका इन सूचकांकों में भारी प्रतिनिधित्व है, सरकारी पहलों तथा अनुकूल बाजार स्थितियों से लाभान्वित हुए.  उन्होंने कहा, बढ़ती घरेलू खपत, प्रौद्योगिक उन्नति और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना जैसे कार्यक्रमों के दम पर छोटी कंपनियों की आय में वृद्धि में सुधार हुआ जिससे उन्हें मजबूती मिली. 


बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक इस साल 12 दिसंबर को 57,827.69 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि मिडकैप सूचकांक 24 सितंबर को 49,701.15 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. सेंसेक्स 27 सितंबर को 85,978.25 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील न्याति ने कहा,  मिडकैप तथा स्मॉलकैप खंड के बेहतर प्रदर्शन के पीछे घरेलू नगदी एक प्रमुख चालक रही है. 


मुख्य रूप से मिडकैप और स्मॉलकैप कोषों की ओर निर्देशित रिकॉर्ड व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) प्रवाह ने इस प्रवृत्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. घरेलू शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन के कारण रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी को हाल के महीनों में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है. स्मॉलकैप तथा मिडकैप शेयरों के अगले साल के परिदृश्य पर मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के चोपड़ा ने कहा मजबूत घरेलू खपत, सरकारी बुनियादी ढांचे पर खर्च तथा पीएलआई योजना जैसे सुधारों से प्रेरित होकर 2025 में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों का परिदृश्य आशावादी बना हुआ है. भाषा