कर्मचारियों से 535 गुना सैलरी, NIT से BTEC सुब्रमण्यन ने किस कंपनी में की पहली नौकरी
SN Subrahmanyan Salary: एक रिपोर्ट के अनुसार एलएंडटी में काम करने वाले ज्यादातर लोगों को साल में औसतन 9.55 लाख रुपये मिलते हैं. लेकिन कंपनी के मालिक एसएन सुब्रमण्यन को सालाना 51 करोड़ रुपये मिलते हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया कि सुब्रमण्यन की सैलरी एल एंड टी के कर्मचारियों की एवरेज सैलरी से 534.57 गुना ज्यादा है.
SN Subrahmanyan Education: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन कंपनी कर्मचारियों के बीच दिये गए बयान को लेकर विवादों में घिर गए. सोशल मीडिया यूजर्स के बीच आलोचना के बाद उनकी कंपनी ने बचाव में आकर बयान दिया. एलएंडटी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सुब्रमण्यन ने 'राष्ट्र निर्माण' के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है. सोशल मीडिया पर लोगों की तरफ से की जा रही आलोचना के बीच उनकी सैलरी वायरल हो रही है.
हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत
सुब्रमण्यन को अपने उस बयान के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए. सुब्रमण्यन को रेडिट पर सामने आए एक वीडियो में कर्मचारियों से कहते हुए सुना गया कि मुझे अफसोस है कि मैं आपको रविवार को काम करने के लिए नहीं कह सकता. अगर मैं आपको रविवार को काम करा सकता तो मैं और भी खुश होता, क्योंकि मैं संडे को भी काम करता हूं.
इस टिप्पणी को लेकर मचा बवाल
एक रेडिट वीडियो वायरल होने के बाद एसएन सुब्रमण्यन का मामला तूल पकड़ गया. इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आप घर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं? पत्नी पति को कितनी देर तक देख सकती है? उनकी यह टिप्पणी हाल ही में एक कर्मचारी से बातचीत के दौरान आई थी जब एसएन सुब्रमण्यन से पूछा गया था कि एलएंडटी कर्मचारियों से अभी भी शनिवार को काम करने की उम्मीद क्यों की जाती है, जबकि ज्यादातर कंपनियों में फाइव वर्किंग डे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने की आलोचना
सुब्रमण्यन ने चीन के लोगों का उदाहरण दिया और कहा कि वे हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं. अगर आपको दुनिया में शीर्ष पर रहना है... तो आपको हफ्ते में 90 घंटे काम करना होगा. एलएंडटी चेयरमैन का बयान सामने आने के बाद मशहूर हस्तियों के अलावा, हजारों सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सुब्रमण्यन की आलोचना की. एक्स यूजर्स ने कहा कि चेयरमैन को बहुत ज्यादा वेतन मिलता है और उन्हें घर के कामों की चिंता करने की जरूरत नहीं है, जिससे उनके पास काम पर ज्यादा समय देने के लिए पर्याप्त समय है.
परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलना चाहिए
एक महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आपकी कंपनी में काम करने वाले लोग आम लोग हैं. उनके पास घर के कामों के लिए बहुत सारे नौकर नहीं हैं. उन्हें भी कपड़े धोने, बच्चों की देखभाल करने जैसे काम करने पड़ते हैं. इसलिए उन्हें संडे को भी काम करने के लिए नहीं कहना चाहिए. उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलना चाहिए. काम और पैसा जरूरी है, लेकिन परिवार और आराम भी उतना ही जरूरी है.'
एलएंडटी के कर्मचारी की औसतन सैलरी 9.55 लाख
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एलएंडटी में काम करने वाले ज्यादातर लोगों को साल में औसतन 9.55 लाख रुपये मिलते हैं. लेकिन कंपनी के मालिक एसएन सुब्रमण्यन को सालाना 51 करोड़ रुपये मिलते हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया कि सुब्रमण्यन की सैलरी एल एंड टी के कर्मचारियों की एवरेज सैलरी से 534.57 गुना ज्यादा है. 2023-24 के लिए उनके वेतन में 3.6 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी, 1.67 करोड़ रुपये प्री-रिक्विजिट्स के रूप में और 35.28 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में शामिल थे. उन्हें 10.5 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट बेनिफिट भी मिला, जिससे कुल राशि 51 करोड़ रुपये की हो गई.
कौन हैं एसएन सुब्रमण्यन?
सुब्रमण्यन एलएंडटी के चेयरमैन हैं. उन्हें अक्टूबर 2023 में कंपनी की टॉप पोजिशन पर नियुक्त किया गया था. चेन्नई में जन्मे, सुब्रमण्यन ने विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की. उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्र (NIT कुरुक्षेत्र) से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. इसके बाद उन्होंने पुणे के सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से एमबीए किया और बाद में लंदन बिजनेस स्कूल से एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम किया.
कहां से शुरू किया करियर?
सुब्रमण्यन ने 1984 में एलएंडटी से ही प्रोजेक्ट प्लानिंग इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उस समय वह कंपनी के ईसीसी डिवीजन में शामिल हुए थे. 2011 में कंपनी के भीतर एसएनएस के नाम से जाने जाने वाले सुब्रमण्यन को एलएंडटी बोर्ड में फुल टाइम डायरेक्टर नियुक्त किया गया. उन्हें बोर्ड मेंबर और सीनियर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट (मैन्युफैक्चरिंग) नामित किया गया. 2017 में उन्हें कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा एलएंडटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और एमडी के पद पर प्रमोट किया गया.