Spicejet: विमान कंपनी स्पाइसजेट की मुश्किल बढ़ती चली जा रही है. पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी एयरलाइंस के खिलाफ अब एनसीएलएसी पहुंच गई है.  विलमिंग्टन ने एनसीएलटी से आदेश के खिलाफ अब NCLAT का रुख किया है. विलमिंग्टन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के एक आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में अपील दायर की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनसीएलटी ने किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के खिलाफ उसकी दिवाला याचिका को खारिज कर दिया था.विलमिंग्टन ट्रस्ट की याचिका को (एनसीएलएटी) के चेयरपर्सन न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष बृहस्पतिवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इससे पहले 29 जनवरी को एनसीएलटी की दिल्ली पीठ ने स्पाइसजेट के खिलाफ विलमिंग्टन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज द्वारा दायर दिवाला याचिका को खारिज कर दिया था. आयरलैंड के डबलिन की पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी विलमिंग्टन ने जून, 2023 में स्पाइसजेट के खिलाफ बकाया राशि का भुगतान न करने पर दिवाला याचिका दायर की थी.


हालांकि, स्पाइसजेट ने एनसीएलटी के समक्ष तर्क दिया था कि विलमिंग्टन एयरकैसल का हिस्सा है, जिसने दो दिवाला याचिकाएं दायर की है. विलमिंग्टन ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि वह एयरकैसल की न्यासी थी ओर दिवाला और  ऋणशोधन अक्षमता संहिता के तहत उसकी याचिका टिकने योग्य है. स्पाइसजेट के खिलाफ विमान पट्टे पर देने वाली कई कंपनियों... विलिस लीज, एयरकैसल आयरलैंड लिमिटेड, विलमिंग्टन और सेलेस्टियल एविएशन ने दिवाला याचिकाएं दायर की हैं.