Paternity Leave Udpate: देशभर में मैटरनिटी लीव का सिस्टम काफी पुराना है. अब ब्रिटिश कर्जदाता स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने बुधवार को दुनियाभर में कार्यरत अपने कर्मचारियों को पिता बनने और बच्चा गोद लेने की स्थिति में 20 सप्ताह तक का अवकाश दिए जाने की घोषणा की है. इस बारे में बैंक की तरफ से बयान जारी कर जानकारी दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेगी 20 हफ्ते की छुट्टी
बैंक ने एक बयान में इसे अपनी समावेशी पहल का हिस्सा बताते हुए कहा कि कर्मचारियों को 20 हफ्ते के इस पिता बनने एवं बच्चा गोद लेने की स्थिति में अवकाश देने की सुविधा पर उनके लिंग, वैवाहिक स्थिति या बच्चे के परिवार का हिस्सा बनने के तरीके पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


महिला कर्मचारियों को मिलेगी 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव
बैंक ने कहा कि भारत में उसकी महिला कर्मचारियों को 26 सप्ताह का मैटरनिटी लीव पहले की ही तरह मिलता रहेगा.


दुनियाभर में है 83,000 कर्मचारी
दुनियाभर में स्टैंडर्ड चार्टर्ड के कर्मचारियों की संख्या करीब 83,000 है. इनमें से करीब 30,000 कर्मचारी भारत में कार्यरत हैं जिनमें से 20,000 पुरुष कर्मचारी हैं.


1 सितंबर से मिलेगा फायदा
बैंक ने कहा कि पिता एवं दत्तक-ग्रहण के अवकाश में बढ़ोतरी का लाभ कर्मचारियों को एक सितंबर से मिलने लगेगा. यह फैसला लागू होने पर कर्मचारियों को पिता बनने या बच्चा गोद लेने की स्थिति में 20 हफ्तों तक का वैतनिक अवकाश मिलेगा.


बैंक के प्रमुख ने दी जानकारी
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की समूह प्रमुख (मानव संसाधन) तनुज कपिलाश्रमी ने कहा कि इस कदम से कर्मचारियों की पारिवारिक-आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक असर पड़ेगा और अधिक समावेशी कार्यस्थल का निर्माण होगा.


इनपुट - भाषा एजेंसी