सर्दियों में किसी को छूने या हाथ मिलाने पर लगता है करंट, आज वजह भी जान लीजिए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2565907

सर्दियों में किसी को छूने या हाथ मिलाने पर लगता है करंट, आज वजह भी जान लीजिए

Why objects give shocks: किसी चीज या इंसान को छूने पर करंट जैसा झटका लगना. हो सकता है आपने भी किसी को टच किया और आपको झटका महसूस हुआ हो. आखिर ऐसा क्यों होता है. चलिए आइए जानते हैं.

ajab gajab news

Why do we feel electric shock in cold: सर्दी का सितम शुरू हो गया है. कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरन होना तो कॉमन है लेकिन एक चीज से लोगों को झटका लग रहा है. यह है किसी चीज या इंसान को छूने पर करंट जैसा झटका लगना. हो सकता है आपने भी किसी को टच किया और आपको झटका महसूस हुआ हो. आखिर ऐसा क्यों होता है. चलिए आइए जानते हैं इसके पीछे की क्या वजह है.

किसी चीज या शख्स को छूने पर आप जो झटका महसूस करते हैं उसे इलेक्ट्रोस्टैटिक डिस्चार्ज या स्ट्रिक्टिक डिस्चार्ज कहा जाता है. झटका लगने की वजह वातारण में नमी या फिर बॉडी में स्टैटिक बिजली का इकट्ठा होना होता है. जिसके चलते जब किसी को छूते हैं तो करंट का अहसास होता है. अब सवाल है कि सर्दियों में ही ऐसा क्यों ज्यादा होता है, चलिए जानते हैं.

सर्दियों में स्किन ड्राई हो जाती है, जिसमें इलेक्ट्रॉन्स आसानी से इकट्ठा हो जाते हैं. इसीलिए जब किसी को छूते हैं तो करंट का अहसास होता है.  इसके अलावा ठंड की वजह से लोग ज्यादा कपड़े पहनते हैं. इन में फाइबर इलेक्ट्रॉन्स इकट्ठा हो जाते हैं. जिसकी वजह से भी झटके लगता है. लेकिन इन झटकों से बचा कैसे जा सकता है, आइए जानते हैं.

कैसे बचें
पैर को जमीन से टच करा लें, इससे बॉडी का स्टैटिक चार्ज निकल जाएगा. इसके बाद जब किसी चीज को छुएंगे तो करंट नहीं लगेगा. मॉइस्चराइजर-लोशन लगाएं. इससे बॉडी का रुखापन दूर होगा और स्टैटिक करंट जमा होने की संभावना कम रहेगी. कॉटन के कपड़े पहनें. इसमें भी स्टैटिक करंट जल्द जमा नहीं होता है.

यह भी पढ़ें - मुजफ्फरनगर में बर्फबारी! खेतों में आसमान में गिरते बर्फीले टुकड़ों से हैरान रह गए किसान

यह भी पढ़ें - Ajab Gajab News: कैदी ने संभाली बाइक की कमान और सिपाही बना सवारी... मैनपुरी का ये वीडियो वायरल

 

 

Trending news