Health Insurance Premium: हेल्थ इंश्योरेंस पर फिर लगेगा फटका, अब इस दिग्गज कंपनी ने किया प्रीमियम बढ़ाने का ऐलान
Insurance Premium: इंश्योरेंस कंपनियों ने पिछले दो से तीन साल में तेजी से प्रीमियम में इजाफा किया है. इसके पीछे कंपनियों का तर्क है कि कोविड महामारी के बाद बढ़े हुए अस्पताल के खर्चों को अभी तक ठीक नहीं किया गया है.
Insurance Premium Hike: कोविड महामारी के बाद हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम में जबरदस्त इजाफा देखा गया है. पिछले दिनों अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनियों की तरफ से प्रीमियम बढ़ाए जाने के बाद अब स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health & Allied Insurance) की तरफ से कहा गया कि उसकी तरफ से कुछ पॉलिसियों की कीमत 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार कंपनी की तरफ से बताया गया कि कोविड महारी के दौरान बढ़े हुए अस्पताल के खर्चों को अभी तक ठीक नहीं किया गया है. पहले से मौजूद बीमारियों के लिए वेटिंग पीरियड कम करने के लिए भी प्रीमियम को बढ़ाया जाना जरूरी है.
अगले महीने दो और प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाई जाएगी
स्टार हेल्थ के एमडी और सीईओ आनंद राय हाल ही में विश्लेषकों के साथ बातचीत में कहा, 'हमने पहले से ही कुछ प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाने की योजना बनाई है. इनमें से एक प्रोडक्ट की कीमत बढ़ चुकी है और अगले महीने में दो और प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाई जाएगी.' उन्होंने यह भी कहा कि इंश्योरेंस की अवधि कम करने और पुरानी बीमारियों की कवरेज के लिए इंतजार की अवधि चार साल से घटाकर तीन साल करने जैसे नियमों में बदलाव का भी कीमत पर लंबे समय तक असर पड़ेगा.
30% से ज्यादा पॉलिसियों का प्रीमियम बढ़ाने की योजना
सीओओ अमिताभ जैन ने कहा कि कंपनी अपनी 30% से ज्यादा पॉलिसियों का प्रीमियम बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. औसतन कीमत में 10-15% की बढ़ोतरी होगी और इससे कंपनी का कुल प्रीमियम कलेक्शन करीब 4% बढ़ जाएगा. फैमिली हेल्थ ऑप्टिमा प्लान की कीमत में हाल ही में हुई तेजी से बढ़ोतरी के बाद यह इजाफा किया जा रहा है.
दोगुने से ज्यादा बढ़ गया प्रीमियम
टीओआई के अनुसार 72 साल की उम्र वाले हरि कन्नियाह ने साल 2023-24 में दो एडल्ट के लिए 3 लाख रुपये के इंश्योरेंस कवर के लिए 36,262 रुपये का प्रीमियम दिया था. लेकिन 2024-25 के लिए उनका प्रीमियम बढ़कर 80,078 रुपये हो गया. इसमें 12,000 रुपये से ज्यादा जीएसटी था. कंपनी की तरफ से उन्हें बताया गया कि यह बढ़ोतरी फैमिली हेल्थ ऑप्टिमा इंश्योरेंस प्लान में कीमत में बदलाव और उम्र के हायर लिमिट में जाने के कारण हुई है.
यह होता है प्रीमियम का हिसाब
आपको बता दें इंश्योरेंस कंपनियां पांच-पांच साल के हिसाब से आयु वर्ग बनाकर रखती हैं. जब आप दूसरे आयु ग्रुप में जाते हैं तो इसका असर आपकी पॉलिसी के प्रीमियर पर पड़ता है. उदाहरण के लिए यदि अभी आपकी उम्र 39 साल है तो आप 36 से 40 साल वाले ग्रुप के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान करते होंगे. लेकिन 41 साल की आयु में आपको प्रीमियम का भुगतान 41 से 45 साल वाले ग्रुप के हिसाब से करना होगा.