Stock Market Closing: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सोमवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स में 401.04 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 60,056.10 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके साथ ही निफ्टी इंडेक्स 119.35 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 17,743.40 के लेवल पर क्लोज हुआ है. आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी शानदार रिकवरी देखने को मिली. इसके अलावा आईटी सेक्टर, FMCG और PSE में तेजी देखने को मिली है, लेकिन फार्मा और ऑटो शेयरों में दबाव देखने को मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विप्रो का शेयर रहा टॉप गेनर
आज के टॉप गेनर शेयर की लिस्ट में विप्रो का स्टॉक रहा है. विप्रो के शेयर 2.6 फीसदी की बढ़त के साथ 377 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा ICICI Bank, एक्सिस बैंक, टाइटन, एसबीआई, अल्ट्राकेमिकल, एचडीएफसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एलटी, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, टीसीएस, पॉवर ग्रिड, रिलायंस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक और आईटीसी के शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. 


किन कंपनियों के शेयर्स में रही गिरावट?
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में इंडसइंड बैंक रहा है. इंडसइंड के शेयर 1.24 फीसदी फिसल गए हैं. इसके अलावा सन फार्मा, मारुति, भारती एयरटेल, एमएंडएम और इंफोसिस के शेयर भी गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं. 



ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|