Stock Market: सेंसेक्स 770 अंक फिसलकर बंद, निफ्टी 17500 के पार क्लोज, रिलायंस के शेयर में बड़ी गिरावट
![Stock Market: सेंसेक्स 770 अंक फिसलकर बंद, निफ्टी 17500 के पार क्लोज, रिलायंस के शेयर में बड़ी गिरावट Stock Market: सेंसेक्स 770 अंक फिसलकर बंद, निफ्टी 17500 के पार क्लोज, रिलायंस के शेयर में बड़ी गिरावट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2022/09/01/1297126-stock-market-resize.jpg?itok=vWUaWdKm)
Stock Market Closing Update: शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं.
Stock Market Closing: महीने के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. आज सेंसेक्स 770.48 अंक यानी 1.29 फीसदी फिसलकर 58,766.59 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 216.50 अंक यानी 1.22 फीसदी लुढ़क कर 17,542.80 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज का टॉप लूजर और गेनर स्टॉक
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से आज 7 स्टॉक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा 23 कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट रही है. आज का टॉप लूजर स्टॉक रिलायंस रहा है. रिलायंस के शेयर्स 2.79 फीसदी फिसलकर 2565 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा आज का टॉप गेनर स्टॉक बजाज फिनसर्व रहा है. बजाज फिनसर्व के शेयर्स 2.79 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुए हैं.
किन कंपनियों के शेयर्स में रही तेजी
बजाज फिनसर्व के अलावा एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, टाइटन, एसबीआई, एमएंडएम और इंडसइंड बैंक के शेयर्स भी तेजी के साथ बंद हुए हैं.
किन सेक्टर्स में आई गिरावट?
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इनमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. दिनभर के ट्रेडिंग सेशन के बाद बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
हरे निशान में बंद होने वाले सेक्टर्स
इसके अलावा हरे निशान में बंद होने वाले सेक्टर्स में निफ्टी ऑटो, मीडिया, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी रही है. आज ये सभी सेक्टर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर